भिलाई के बीएसपी में बड़ा हादसा, यूनिवर्सल रेल पटरी से उतरकर केबिन से टकराई, उत्पादन ठप

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भिलाई के बीएसपी में बड़ा हादसा, यूनिवर्सल रेल पटरी से उतरकर केबिन से टकराई, उत्पादन ठप

BHILAI. भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) में 11 अक्टूबर (मंगलवार) को बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार बीएसपी में अत्याधुनिक यूनिवर्सल रेल मिल में सबसे लंबी रेल पटरी का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान ब्लूम से पटरी को आकार देने के दौरान आकर कर्मचारियों के केबिन (पुलपिट) से टकरा गई। इस दौरान केबिन में बैठे कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद से यूनिवर्सल रेल मिल की रोलिंग टेबल पर उत्पादन प्रभावित है। पटरी को फायर बिग्रेड की टीम ने ठंडा किया इसके बाद उसे काटकर अलग किया जा रहा है।



रोलिंग टेबल पर उत्पादन प्रभावित



घटना के बाद से यूनिवर्सल रेल मिल की रोलिंग टेबल पर उत्पादन प्रभावित है। पटरी को फायर बिग्रेड की टीम ने ठंडा किया। इसके बाद उसे काटकर अलग किया जा रहा है। दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी का निर्माण करने वाले भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल में यह दुर्घटना सुबह हुई। 



पटरी को आकार देने का चल रहा था काम 



यूनिवर्सल रेल मिल के रोलिंग टेबल क्रमांक बीड़ी-2 में लोहे के गर्म ब्लूम को पटरी का आकार देने का काम चल रहा था। इस दौरान ही 1 पटरी रोलिंग टेबल से बाहर की ओर आ गई और केबिन से टकराते हुए रोलिंग टेबल पर बुरी तरह फंस गई। इस दौरान केबिन में मौजूद कर्मचारियों ने वहां से भागकर जान बचाई। उक्त रोलिंग टेबल पर उत्पादन का काम पूरी तरह ठप हो गया।



किसी तरह की जनहानि नहीं 



इस दुर्घटना में किसी तरह की जनहानि तो नहीं हुई परंतु उत्पादन प्रभावित हो गया है। रोलिंग टेबल पर पटरी को पूरी तरह ठंडा करने के लिए बीएसपी के फायर बिग्रेड की मदद ली जा रही है। इसे ठंडा करने के बाद काटकर हटाया जाएगा। इसके बाद रोलिंग टेबल एवं कर्मचारियों के बैठने वाले केबिन की मरम्मत का काम होगा। घटना की जानकारी लगने के बाद बीएसपी के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। यह घटना कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है।




 


Accident in Bhilai भिलाई में हादसा accident in BSP track collided with cabin Universal Rail Mill बीएसपी में दुर्घटना यूनिवर्सल रेल मिल में पटरी केबिन से टकराई