गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 745 नग हीरा के साथ 2 तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई,  745 नग हीरा के साथ 2 तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े

Gariyaband। गरियाबंद पुलिस को  2 हीरा तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली है।  पुलिस ने आरोपियों के पास से 745 नग हीरा जब्त किया है, जिसकी कीमत  करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है। जिले में ये हीरा तस्करों के विरुद्ध की सबसे बड़ी कार्रवाई है।  पुलिस ने बताया है किमुखबीर से सूचना मिली कि अवैध हीरा खदान पायलिखण्ड के हीरा को दो व्यक्ति बिक्री करने के लिए  स्लेटी रंग की स्कूटी क्रमांक OD-22M-3038 में ग्राहक की तलाश में शोभा के रास्ते उड़ीसा जा रहे हैं। पुलिस ने  कुशियार बरछा कचना धुरवा के पास नाकाबंदी पाईन्ट लगाकर आने-जाने वाले वाहनों को मुखबीर के बताये हुलिए और  वाहन की  चेकिंग किया, इस  दौरान स्लेटी रंग की स्कूटी में सवार 2 व्यक्ति पुलिस को देखकर हड़बड़ा गए  और भागने लगे, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।



पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की, जिस पर दोनों ने अपना नाम  खोकन ढली और विप्लव  बताया,दोनों ही बारसुन्डी टोला थाना रायघर उडीसा के निवासी है॥तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 745 नग हीरा मिला। पूछताछ में आरोपियों ने कोई वैध कागजात प्रस्तुत नही किया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना शोभा में धारा 379,34 भादवि, 4(21) माइनिंग एक्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।   आरोपियों के पास से  745 नग हीरा, दो पहिया वाहन एवं मोबाईल को जब्त कर लिया गया है ।


गरियाबंद caught gariyaband 745 diamonds छत्तीसगढ़ हीरा तस्कर diamonds गिरफ़्तार पुलिस police Chhattisgarh smugglers