BHILAI. ऑनलाइन सट्टा महादेव एप छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में तेजी से फैल रहा है। इस बीच, महादेव एप के खिलाफ रायपुर और दुर्ग पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान बिलासपुर के पैनल को पुलिस ने ध्वस्त किया। वहीं मामले में 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनसे करोड़ों के लेनदेन का खुलासा हुआ है। चारों आरोपी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन सट्टे का कारोबार संचालित कर रहे थे। वे इसके लिए विभिन्न बैंको के 30 से अधिक खातों का इस्तेमाल कर रहे थे।
एप के विरुद्ध करवाई
इस करवाई के दौरान पुलिस ने 26 मोबाइल, 2 लेपटॉप, 24 एटीएम कार्ड, 23 चेकबुक सहित 3 पास बुक बरामद की। आपको बता दें कि लगातार दुर्ग पुलिस ऑनलाइन सट्टा महादेव एप के विरुद्ध करवाई कर रही है। पिछले 1 माह के भीतर 7 बड़े मामलों का पुलिस खुलासा कर चुकी है। वहीं, मामले में 113 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब तक 21 करोड़ रुपए के कारोबार का पुलिस ने खुलासा कर लिया है।
पिछले दिनों हुई करवाई में पुलिस ने महादेव एप से जुड़े 3 पैनल को ध्वस्त किया था, जिनमें जगदलपुर का एक और छिंदवाड़ा के 2 पैनल शामिल है। वहीं आज बिलासपुर के पैनल को पुलिस ने ध्वस्त किया है। फिलहाल दुर्ग पुलिस प्राप्त बैंक खातों और मोबाइल नम्बर की सूक्ष्मता से जांच कर जल्द ही और कई बड़े खुलासे कर सकती है।
अंतरराष्ट्रीय गैंग से संपर्क के सबूत, जांच तेज
इसके साथ ही ऑनलाइन सट्टा महादेव एप पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय ऑपरेशन चलाकर 28 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह सटोरिए झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, छिंदवाड़ा और भिलाई से गिरफ्तार हुए हैं। यूपी, बिहार, MP सहित देशभर के 500 से अधिक खातों की जानकारी मिली है। 97 ATM कार्ड के एकाउंट में करीब 40 लाख रुपए फ्रीज्ड कराए गए थे। सटोरियों के अंतरराष्ट्रीय गैंग से संपर्क के सबूत मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है।