बिलासपुर में रायपुर से आ रही बस खड़े ट्रेलर से टकराई, हादसे में 20 यात्री घायल

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बिलासपुर में रायपुर से आ रही बस खड़े ट्रेलर से टकराई, हादसे में 20 यात्री घायल

BILASPUR. रायपुर-बिलासपुर रोड पर भोजपुरी टोल प्लाजा के पास 16 अक्टूबर की रात बड़ी घटना हुई। रायपुर की ओर से आ रही बस हिर्री थाना इलाके में सड़क के किनारे खड़े 1 ट्रेलर से टकरा गई। अचानक लगे झटके से गहरी नींद में सो रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया। हादसे में 20 यात्रियों को चोटें आई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं गंभीर यात्रियों को सिम्स रेफर किया गया। हिर्री थाना इलाके में हादसा हुआ, पुलिस मामले की जांच कर रही है।



अंधेरे में बस चालक को नहीं दिखा ट्रेलर 



बस देर रात को रायपुर से रवाना हुई थी। तड़के करीब तीन बजे बिलासपुर से पहले भोजपुरी टोल प्लाजा के पास पहुंची थी। इस दौरान अधिकांश यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। सड़क के किनारे एक ट्रेलर खड़ा हुआ था। बस चालक की नजर उस पर नहीं पड़ी और बस सीधे ट्रेलर से जा टकराई। अचानक हुई इस टक्कर से जोर का झटका लगा और यात्री इधर-उधर गिर पड़े। उनके बीच चीख- पुकार मच गई। उन्हें कुछ समझ में ही नहीं आया। किसी को संभलने का ही मौका नहीं मिला। इस बीच पूरी बस में अफरा-तफरी मची रही। 



घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, एंबुलेंस से घायलों को भेजा अस्पताल



इस घटना की जानकारी पुलिस की डायल 112 को दी। इस दौरान हाईवे पेट्रोलिंग को भी इसकी सूचना दे दी गई थी। कुछ देर में डायल 112, हाईवे पेट्रोलिंग के साथ ही 2 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। पेट्रोलिंग गाड़ी और एंबुलेंस से घायलों को अलग-अलग अस्पताल भेजा गया। वहीं कुछ गंभीर लोगों को प्रारंभिक इलाज के बाद सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है। 



हादसे के कारण का पता लगाने में जुटी पुलिस



पुलिस ने सामान्य यात्रियों और आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली और आगे की जांछ शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि ट्रेलर यातायात नियमों के तहत सड़क किनारे खड़ा था या नहीं, बस चालक की ही सीधे तौर पर लापरवाही तो नहीं है इसकी जांच कर उसी हिसाब से आगे कार्रवाई की जाएगी।


Bus accident Bilaspur बिलासपुर में बस हादसा 20 passengers injured Bilaspur bus accident bus collided with trailer Bilaspur बिलासपुर बस हादसे में 20 यात्री घायल बिलासपुर में ट्रेलर से टकराई बस