BILASPUR: जिले के खरगहना गांव (khargahana gaon) में एक बंदरिया (female rescue) की हरकत ने सबको चौंकाया भी और डराया भी। ये बंदरिया एक घर में घुस गई। जहां सो रही एक बच्ची से लिपट कर पूरे 5 घंटे तक लेटी रही। बच्ची के पास बंदरिया को इस तरह लेटा देख मां की सांसे भी अटक गईं। पहले भी इलाके में दो लोगों पर हमला कर चुकी बंदरिया ने लाख कोशिशों के बाद भी बच्ची को नहीं छोड़ा। बंदरिया से बच्ची को अलग करने के लिए रेस्क्यू टीम (rescue team) बुलवानी पड़ी।
खाट पर सो रही थी बच्ची
बिलासपुर का ये गांव जंगल से लगा हुआ है। यहां लाल मुंह के बंदर बड़ी संख्या में रहते हैं। इन्हीं में से एक बंदरिया नरेंद्र कुमार उईके के घर पहुंच गई। और सीधे खाट पर सो रही बच्ची निधि के पास जाकर सो गई। सिर्फ 5 माह की बच्ची के पास बंदरिया को इस तरह सोता देख परिजन भी डर गए। घरवालों ने बंदरिया को भगाने की कोशिश की पर वह काटने को दौड़ाने लगी। जिसके बाद कानून पेंडारी मिनी जू को सूचना दी गई।
पकड़ने के लिए बिछाया ‘जाल’
बंदरिया को पकड़ना रेस्क्यू टीम के लिए भी आसान नहीं था। टीम के पास मौजूद जाल और दूसरे सामान को देखकर बंदरिया बच्ची से तो दूर हो गई लेकिन कमरे में ही इधर उधर भागती रही। बच्ची की मां उसे उठाकर पहले ही बाहर ले गई थीं। लेकिन बंदरिया को काबू में करने के लिए फिर बच्ची की ही जरूरत थी। जिसके बाद मां से बच्ची को लेकर खिड़की पर खड़े होने के लिए कहा गया। बच्ची को देखकर बंदरिया भी खिड़की के पास जाकर बैठ गई। तब जाकर कहीं रेस्क्यू टीम उसे अपने जाल में पकड़ सकी।
3 दिन में दो लोगों को काटा
बंदरिया तीन दिन से इसी गांव में घूम रही है। जो दो लोगों को काट भी चुकी है। ग्रामीणों के मुताबिक उसका बच्चा खो गया है या खत्म हो चुका है। जिसकी तलाश में बंदरिया इधर उधर घूम रही है।