BILASPUR: सोती हुई बेटियों को उठाकर नदी में कूद गई मां, एक की मौत, एक लापता, मां घर वापस लौट आई

author-image
एडिट
New Update
BILASPUR: सोती हुई बेटियों को उठाकर नदी में कूद गई मां, एक की मौत, एक लापता, मां घर वापस लौट आई

BILASPUR: नींद से उठकर एक मां ने अपनी दोनों मासूम बेटियों को गोद में उठाया और नदी में छलांग (mother jump into the river with daughters) लगा दी। बिलासपुर (bilaspur) में दो दिन पहले इस घटना के बारे में सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। एक मां पहले अपनी बच्चियों को मौत के हवाले करती है और फिर चुपचाप आकर सो जाती है। मामला पचपड़ी (pachpedi) क्षेत्र के आमगांव का है। जहां रहने वाले गौतम निषाद की चार और दो साल की बेटियां दो दिन से लापता थीं। जिनमें से एक का शव पुलिस को शुक्रवार को मिला। एक बच्ची की तलाश जारी है। दोनों बच्चियां घर में अपनी मानसिक रोगी मां के पास सो रही थीं।



4 साल की बच्ची का शव



पुलिस को नदी से चार साल की बच्ची का शव मिल चुका है। मामले की जांच कर रही पुलिस ने ग्रामीणों के साथ ही मां से भी पूछताछ की। परिजनों की मदद से भी मां से पूछताछ की गई। तब उसने बताया कि वो दोनों बेटी को लेकर सुसाइड के इरादे से निकली थी। पानी में कूदने के बाद वो डर गई और  खुद तैरते हुए बाहर निकल आई। चुपचाप घर आकर सो भी गई।

मां से मिली इस जानकारी के बाद पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया। जिसके बाद नदी में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू हुआ। तलाश में बड़ी बच्ची आरवी का शव केकड़ी एनीकट के पास मिला। जबकि दूसरी छोटी बच्ची का अभी तक पता नहीं चल सका है। 



ऐसे हुआ शक



ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान ही पुलिस को पता चल गया था कि मां मानसिक रोगी है। ग्रामीणों ने ये भी बताया था कि किसी महिला को उन्होंने नदी से लौटते हुए देखा था। हालांकि उन्हें ये नहीं पता था कि ये महिला बच्चियों के साथ नदी में कूदने के बाद लौटी है। इसी आधार पर पुलिस ने मानसिक रोगी महिला से पूछताछ की और बच्चियों के नदी में फेंकने का राज खुला।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Bilaspur News बिलासपुर न्यूज chhattisgarh news in hindi bilaspur crime news mother jump in river with two daughters mental patient try to commit suicide बिलासपुर क्राइम न्यूज बेटियों के साथ नदी में कुदी मां नदी से मिला शव मानसिक रोगी ने की खुदकुशी की कोशिश