BILASPUR: 8 घंटे में डॉक्टरों ने की पैंक्रियाटिक कैंसर की सफल सर्जरी, पेट के निचले हिस्से से ट्यूमर निकाला, मरीज भी स्वस्थ

author-image
एडिट
New Update
BILASPUR: 8 घंटे में डॉक्टरों ने की पैंक्रियाटिक कैंसर की सफल सर्जरी, पेट के निचले हिस्से से ट्यूमर निकाला, मरीज भी स्वस्थ

BILASPUR:  छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (CIMS) में पैंक्रियाज के कैंसर (pancriyatic cancer) से जूझ रहे मरीज का सफल इलाज हुआ है। मरीज पिछले लंबे समय से पेट में दर्द की शिकायत कर रहा था। ऑपरेशन के बाद वह अब स्वस्थ्य है। ये मरीज हैं बिलासपुर के रतनपुर निवासी 46 वर्षीय बहोरन पटेल। पटेल अपनी बीमारी के लिए CIMS में इलाज कराने पहुंचे, जहां जांच रिपोर्ट्स से पता चला कि उनके पैंक्रियाज के हेड में ट्यूमर है।



सर्जरी की तैयारी



मरीज को  देख रहे डॉ. मृणाल शर्मा के मुताबिक जांच के बाद पता चला गया था कि उसके पैंक्रियाज का ऑपरेशन करना पड़ेगा। ऑपरेशन के लिए पीलिया वैक्सिंग और वेनिंग के तहत टोटल बिलीरूबिन में सुधार होने तक इंतजार किया गया। इसके बाद मरीज को मेजर इलेक्टिव सर्जरी व्हिपल्‍स ऑपरेशन के लिए तैयार किया।

कैंसर ट्यूमर को निकाला

ऑपरेशन में सी-लूप डुओडेनम के साथ पैंक्रियाज़ के हेड में कैंसर ट्यूमर, डिस्टल कॉमन बाइल डक्‍ट, गॉल ब्‍लैडर, लिम्फ़ नोड अथवा पेट के निचले हिस्से को निकाला गया। सर्जरी काफी मुश्किल थी।  ट्यूमर एक ब्लड वेसल्स से सटा हुआ था। इसलिए बहुत देख समझ कर ऑपरेशन का फैसला किया गया।



आठ घंटे चली सर्जरी



इस जटिल ऑपरेशन में डॉक्टर्स को आठ घंटे का समय लगा। सर्जरी डॉ. मृणाल शर्मा और डॉ. नीरज शेंडे ने की। ऑपरेशन के बाद से मरीज़ की हालत स्थिर है। छठवें दिन से उसे खाना देना  शुरू कर दिया है। मरीज़ ने अब चलना-फिरना भी शुरू कर दिया है। 

 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Bilaspur News बिलासपुर chhattisgarh news in hindi bilaspur cims chhattisgarh institute of medical sciences pancriyatic cancer बिलासपुर सिम्स छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान पैनक्रियाज का कैंसर पैनक्रियाज कैंसर का इलाज