BILASPUR: सड़क पर उतरा भारतीय जनता युवा मोर्चा, अघोषित बिजली के खिलाफ आम लोगों के संग किया प्रदर्शन और नारेबाजी

author-image
एडिट
New Update
BILASPUR: सड़क पर उतरा भारतीय जनता युवा मोर्चा, अघोषित बिजली के खिलाफ आम लोगों के संग किया प्रदर्शन और नारेबाजी

BILASPUR: अघोषित कटौती (power cut) के विरोध में गुरुवार को BJYM कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बिजली की कटौती बंद करने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में बिजली सरप्लस (surplus electricity) रही थी, लेकिन कांग्रेस सरकार में संकट क्यों खड़ा हो गया। कटौती बंद न होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (bhartiya janta yuva morcha) ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।

युवा मोर्चा आरोप है कि शहर में पिछले एक माह से बिजली विभाग की मनमानी कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कब चली जाए और लोगों को पूरी रात अंधेरे में बिताना पड़े कहा नहीं जा सकता। अब यही हाल शहर का हो गया है। 



BJYM नेता ने लगाया मनमानी का आरोप



BJYM के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर ने कहा कि कभी रात में अचानक बिजली बंद हो जाती है तो कभी सुबह बिना सूचना के काट दी जाती है। इसके चलते पानी की सप्लाई भी नहीं हो पा रही है। स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। 



उग्र आंदोलन करने की चेतावनी 



BJYM ने स्थानीय प्रशासन, बिजली विभाग और शहर के जनप्रतिनिधियों को बिजली कटौती के लिए जिम्मेदार बताया है। मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती न रूकने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।


बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन Bilaspur बिलासपुर न्यूज bilaspur news in hindi bjym protest against power cut छत्तीसगढ़ न्यूज इन हिंदी Bilaspur News छत्तीसगढ़ chhattisgarh news in hindi bjym protest छत्तीसगढ़ न्यूज भारतीय जनता युवा मोर्चा बिलासपुर Chhattisgarh News