Raipur।वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal)ने हसदेव अरण्य ( hasdev aranya protest )को लेकर कांग्रेस में मचे घमासान को लेकर मुख्यमंत्री बघेल पर आरोप लगाया है कि,भूपेश बघेल ( cm Bhupesh Baghel)अपने नेता सोनिया गांधी (Soniya Gandhi )और अपने बड़े भाई अशोक गहलोत ( Ashok Gahlot)को ख़ुश करने के लिए छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh)और छत्तीसगढ़ के हितों की बलि दे रहे हैं, वर्ना क्या वजह थी कि जो प्रोजेक्ट तीन सालों से रुका हुआ था,आख़िर किसके दबाव में उसे केवल तीन महिनों में मंज़ूरी दे दी गई।बृजमोहन अग्रवाल ने नियमों का हवाला देते हुए कहा है कि राज्य सरकार अगर पर्यावरण की मंज़ूरी ना दे और राज्य सरकार ना चाहे तो कोई भी राज्य सरकार के क्षेत्रों खनन नहीं कर सकता।इस बयान पर सीएम बघेल ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे भाजपा का दोहरा चरित्र निरुपित किया है।
बृजमोहन का करारा तंज
पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस निजी हित में जनता को बरगला रही है।बृजमोहन अग्रवाल ने राहुल गांधी के हसदेव दौरे का ज़िक्र करते हुए कहा
“विधानसभा चुनाव के पहले राहुल गांधी जी हसदेव आकर यहाँ के जंगल यहाँ की संस्कृति और यहाँ के पेड़ नहीं कटने देने का वादा करके गए थे।कांग्रेस यह स्पष्ट करे कि हसदेव अरण्य में राहुल जी सही हैं तो भूपेश जी को बर्खास्त करें,भूपेश जी सही हैं तो अपने स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करें और स्वास्थ्य मंत्री जी सही हैं तो जनहित में मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा देकर सड़क की लड़ाई लड़ें”
बीजेपी ने भूपेश सरकार से यह सवाल भी किया है कि, बीते तीन सालों में उन्होंने छत्तीसगढ़ में कितने पेड़ लगाए हैं, जो हसदेव जैसे सघन वन क्षेत्र कटने पर वृक्ष लगाने की बात कहते हैं। भूपेश सरकार वहाँ के घने जंगल, वहाँ के आदिवासियों और आदिवासी संस्कृति को समाप्त करना चाहती है।
सीएम बघेल बोले ये बीजेपी का दोहरा चरित्र
बीजेपी के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल के इस बयान पर सीएम बघेल ने इसे बीजेपी का दोहरा चरित्र करार देते हुए कहा
“बृजमोहन जी अगर चाहते हैं, उन्हें अगर इतना विरोध दिख रहा है तो भारत सरकार से माँग करें कोल आबंटन किया खान आबंटन किया, उसे निरस्त करे, ना रहे बांस ना बजे बाँसुरी, ये बीजेपी का दोहरा चरित्र है”