Kanker। ज़िले के कामतेड़ा में स्थिति सीमा सुरक्षा बल कैंप में उज्ज्वल नंदी नामक आरक्षक ने खुद को गोली मार कर ख़ुदकुशी कर लिया है। घटना तड़के क़रीब सात बजे की बताई गई है।ज़िले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के कामतेड़ा में बीएसएफ़ की 30 बटालियन का कैंप है। इस बटालियन में आरक्षक के पद पर उज्जवल पदस्थ था। आरक्षक उज्जवल ने सर्विस रायफल एक्स-95 से खुद को गोली मार कर आत्महत्या की है। कांकेर कप्तान शलभ सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि, घटना के पीछे कारण अभी स्पष्ट नहीं है। जवान पश्चिम बंगाल का निवासी था,उसके परिजनों को सूचना भेजी जा रही है।