BHILAI: स्टील प्लांट के GM की घनौनी करतूत, तीन बार शादी के बाद बहू पर डाली बुरी नजर, पीड़िता ने की शिकायत

author-image
एडिट
New Update
BHILAI:  स्टील प्लांट के GM की घनौनी करतूत, तीन बार शादी के बाद बहू पर डाली बुरी नजर, पीड़िता ने की शिकायत

BHILAI: भिलाई स्टील प्लांट (bhilai steel plant) के GM के खिलाफ उन्हीं की बहू ने छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है। तीन-तीन शादियां कर चुके ससुर पर बहू ने बुरी नीयत रखने का आरोप लगाया है। बहू के मुताबिक उसने घर में अकेला पाकर जबरदस्ती करने की कोशिश की। नेवई पुलिस (nevai police) ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

नेवई टीआई के मुताबिक शिकायद दर्ज कराने वाली युवती की उम्र 28 साल है। शादीशुदा पीड़िता ने अपने ससुर के खिलाफ ही छेड़छाड़  की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि उसका 55 वर्षीय ससुर BSP में GM है। उसने ससुर पर तीन शादियां करने का आरोप भी लगाया। जो दो पत्नियों को तलाक दे चुका है। तीसरी को भी तलाक देने की तैयारी है। बहू के मुताबिक वो मोबाइल पर अश्लील मैसेज भी भेजता है। मंगलवार को वो घर पर अकेली थी। घर में अकेला पाकर ससुर ने उसके साथ जदबरदस्ती की कोशिश की। जैसे तैसे छूट कर वो थाने भागकर पहुंची है।



लंबे समय से रखता था गंदी नजर 



पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 5 साल पहले हुई थी। तब से ही उसका ससुर उस पर गंदी नजर रखता था। सामाजिक बदनामी के चलते वो अब तक खामोश रही। इससे ससुर का हौसला बढ़ता गया। वह बहू को जब भी अकेला पाता तो उससे छेड़खानी करता। ससुर कई बार उससे गलत डिमांड भी करता था।



तीसरी पत्नी से तलाक!



पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी जीएम ने तीन शादी की है। दो पत्नियों को वो पहले ही तलाक दे चुका है। तीसरी पत्नी को भी तलाक देने की तैयारी है। उसके तलाक का केस न्यायालय में विचाराधीन है।

 


भिलाई स्टील प्लांट Bhilai News Bhilai Steel Plant chhattisgarh news in hindi Durg News जीएम पर आरोप भिलाई क्राइम न्यूज थाने में मामला दर्ज बहू ने ससुर पर लगाए आरोप प्लांट के जीएम पर आरोप bhilai steel plant gm Chhattisgarh News