Durg-Bhilai। बीमा कंपनी के इंश्योरेंस में अधिक मैच्युरटी का झाँसा देकर क़रीब सवा करोड़ रुपए की धोखाधड़ी ( cheating in the name of insurance policy)के मामले में आरोपी शातिर पति पत्नी को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस (police)आरोपी पति पत्नी को दिल्ली (Delhi)से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई है।आरोपियों के पास से मोबाईल फोन, सिम कार्ड और विभिन्न बैंकों के पासबुक को भी जब्त किया है।
इंश्योरेंस कंपनी बंद हो गई पर पॉलिसी बेचते रहे
पुलिस ने बताया है कि दोनों पति पत्नी ने क़रीब दस साल पहले सीएस इनोवेशन इंश्योरेंस ब्रोकर कंपनी में काम की शुरुआत की। इस दौरान विभिन्न लाईफ इंश्योरेंस कंपनियों का इंश्योरेंस प्लान किया। 2013 में इनका संपर्क भिलाई निवासी दुलार सिंह से हुआ। इन्होने विभिन्न कंपनियों का इंश्योरेंस दुलार सिंह के नाम पर किया। जिस कंपनी में ये दोनों कार्यरत थे, वह कंपनी वर्ष 2016 में बंद हो गईं। इसके बाद भी लगातार मई 2021 तक पहले सिंगल बीमा प्रिमियम , 02 वर्षीय निवेश प्लान , मोबाईल टावर लगाने के नाम पर , 01 वर्षीय निवेश प्लान व सभी निवेशों की मेच्योरिटी एमांउट की वापसी के लिए डॉक्युमेंट के रिवेरिफिकेशन के नाम पर अपने विभिन्न खातों में प्रार्थी से अलग - अलग समय पर पति संदीप चौटाला के साथ मिलकर पैसा जमा कराते रही।
लाईफ इंश्योरेंस में अधिक मैच्युरिटी रकम का लालच देकर प्रार्थी से 1 करोड़ 22 लाख रुपये निकलवा लिए । इस बीच प्रार्थी को मात्र एक बॉन्ड ही दिया गया। अपने को ठगा महसूस होने पर दुलार सिंग ने पुलिस से शिकायत की।