इंदौर. नेशनल हाइवे नंबर 46 पर चांचौड़ा थाना क्षेत्र (Chanchoda Police Station) के बरखेड़ा गांव (Barkheda Village) के समीप शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे मिनी बस सड़क पर खड़े कंटेनर से भिड़ गई। हादसा इतना भीषण था कि बस का आधा हिस्सा कंटेनर (Container) में घुस गया जिससे बस में आग लग गई। बस में आग लगने की वजह से तीन लोग जिंदा जल गए। इसके अलावा चार यात्री बुरी तरीके से झुलस गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस इंदौर (Indore) से मथुरा (Mathura) जा रही थी। बस में 7 परिवार के 28 यात्री सवार थे, जो आपस में रिश्तेदार थे। हादसा (Accident) ड्राइवर (Driver) के नशे में होने की वजह से हुआ।
तीन बच्चे जिंदा जल गए
भिड़ंत इतनी तेज थी कि बस का आधा हिस्सा कंटेनर में धंस गया और बस में आग लग गई। बस में आग लगते ही चीख-पुकार मच गई। हड़बड़ी में सभी लोग बस से बाहर निकले। पर तीन लोग बस में फंस गए और बस में ही जलकर खाक हो गए। सूचना मिलते ही चांचौड़ा थाना और बीनागंज चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फायरब्रिगेड को बुलाया गया। लेकिन जब तक दमकल पहुंची, तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से चोटिंल हो गए थे। घायलों को जिला अस्पताल (Hospital) में भर्ती किया गया है। हादसे की वजह चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। ड्राइवर नशे में इतना चूर था कि वह स्पीड ब्रेकर पर भी बस को कंट्रोल नहीं कर रहा था। वह सड़क पर आने वाले गड्ढे भी नहीं देख रहा था। बस में सवार लोगों ने ड्राइवर को तेज बस चलाने से रोका था। पर उसने किसी की नहीं सुनी। यात्रियों ने ड्राइवर का रुख देखकर वापस इंदौर चलने को कहा। लेकिन वह वापस आने के लिए तैयार नहीं था।