Bastar। बस्तर के आरापूर में पेट्रोल पंप व्यवसायी ने परिवार में खून की होली खेली है।पेट्रोल पंप व्यवसायी सुरेंद्र कच्छ ने बीति रात अपनी माँ छोटी बहन और छोटे भाई पर ख़ुखरी से जानलेवा हमला किया, घटना में माँ की मौत हो गई है जबकि भाई बहन की हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है। सुरेंद्र कच्छ घटना करने के बाद खुद ज़हर खाकर जान दे दिया है।
घर में खून ही खून
सुरेंद्र पूरे परिवार को ख़त्म करने के इरादे में ही था, पूरे घर में फर्श और दीवारों पर खून ही खून छितराया हुआ है। सबसे ज़्यादा खून सुरेंद्र की माँ के कमरे में है। सुरेंद्र की माँ का शव पुलिस को बिस्तर पर मिला है।
कारणों की तलाश में जुटी पुलिस
देर रात हुई इस वारदात के कारण को लेकर पुलिस जाँच में जुटी हुई है।मृतक सुरेंद्र के पिता सेल्स टैक्स ऑफ़िसर थे, क़रीब तीन साल पहले उनकी मौत हो चुकी है। सुरेंद्र पेट्रोल पंप संचालक था। सुरेंद्र ने पूजा में इस्तेमाल होने वाली खूखरी जिसे कटरी भी कहा जाता है, उससे माँ बहन और भाई पर हमला किया। माँ की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि बहन सरिता और भाई कृष्णा की हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है। पुलिस ने बहन सरिता का मृत्यु पूर्व कथन रिकॉर्ड में ले लिया है।कारणों को लेकर अभी तक कुछ भी स्पष्ट रुप से सामने नहीं आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार व्यापारिक घाटे से सुरेंद्र के परेशान होने की खबरें प्रारंभिक तौर पर सामने आई हैं, हालाँकि विस्तृत जाँच के बाद कुछ तथ्यात्मक रुप से स्पष्ट हो पाएगा।
पूर्व विधायक मन्नूराम के भाई का परिवार है
हादसा जिस परिवार में हुआ है, वह केशलूर के पूर्व विधायक मन्नूराम कच्छ के बड़े भाई रिटायर सेल्स टैक्स ऑफ़िसर स्व. सुखराम कच्छ का परिवार है।घटना के बाद पूरे घर को सील कर दिया गया है, फ़ॉरेंसिंक टीम और पुलिस घटनास्थल पर मौजूद हैं।