छत्तीसगढ़ में CBI का छापाः HCL के पूर्व CMD संतोष शर्मा के यहाँ छापा, सीबीआई की 13 सदस्यीय टीम कर रही कार्यवाही

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में CBI का छापाः HCL के पूर्व CMD संतोष शर्मा के यहाँ छापा, सीबीआई की 13 सदस्यीय टीम कर रही कार्यवाही

Durg-Bhilai।HCL याने हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के पूर्व CMD संतोष शर्मा के भिलाई स्थित निवास पर CBI ने छापा कार्यवाही की है। पंक्तियों के लिखे जाने तक कार्यवाही जारी है।संतोष शर्मा के मैत्रीकुंज, तालपुरी और टाउनशिप के सेक्टर 2 स्थित आवास में यह कार्यवाही जारी है।बताया गया है कि CBI की इस टीम में 13 सदस्य हैं।इनका नेतृत्व झारखंड CBI के वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं।





प्रेस मीडिया से दूरी




सीबीआई की कार्यवाही को लेकर कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन खबरें हैं कि यह छापे मध्यप्रदेश के मलाजखंड में 200 करोड़ की लागत के किसी प्लांट लगाने का है, जिसमें संतोष शर्मा ने क़रीब दस करोड़ रुपए का भुगतान कंपनी को कर दिया जबकि काम नहीं हुआ था और कंपनी काम अधूरा छोड़ चली गई।इस मामले में CBI जाँच चल रही है।


मलाजखंड का मामला सीबीआई का छापा एचसीएल के पूर्व सीएमडी संतोष शर्मा के घर पर कार्यवाही chhatisgarh
Advertisment