याज्ञवल्क्य मिश्रा, Gariyaband. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने CRPF के दस्ते के साथ पांडुका दबिश दी है। ED की टीम पांडुका में जिस घर में छानबीन कर रही है, वह IAS और रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू का मायका है। वहीं तीन अन्य जगहों पर भी कार्रवाई जारी होने की खबरें हैं। 18 अक्टूबर सुबह दबिश देने पहुंची ED की टीम अभिलेखों की जांच कर रही है।
ईडी कोयला मामले में जांच चल रही है
ईडी जांच कर रही है कि कोयला मामले में नियमित तौर पर होने वाली बेशुमार संपत्ति कहां है और उसके निवेश किस रूप में हैं। कलेक्टर रानू साहू के मायके के दबिश को इसी जांच के क्रम में देखा जा रहा है। ईडी यह जांच रही है कि कितने बड़े निवेश बीते दो सालों या उसके थोड़ा पहले से रानू साहू के मायके की ओर से हुए और जो निवेश हुए, क्या वह कर पाने के लिए व्यवस्थित आर्थिक रिकॉर्ड मौजूद है।
कांग्रेस से जुड़ा है रानू साहू का परिवार
ईडी की 14 अधिकारियों की टीम 5 वाहनों में सीआरपीएफ की टीम के साथ पांडुका पहुंची। कलेक्टर रानू साहू की मां लक्ष्मी साहू जिला पंचायत सदस्य हैं। IAS रानू साहू के मायके की राजनैतिक पृष्ठभूमि कांग्रेस की रही है। उनके चचेरे भाई कांग्रेस पदाधिकारी भी बताए गए हैं।