New Update
याज्ञवल्क्य मिश्रा, Sukma. माओवादियों ने जिले के बेहद संवेदनशील अंदरूनी इलाके में निर्माणाधीन सड़क को खोदकर रास्ता बाधित कर दिया है। माओवादियों ने दोरनापाल-जगरगुंडा रास्ते पर पत्थर और पेड़ भी डाल दिए हैं। माओवादियों ने इसी जगह पर पर्चा छोड़ अग्निपथ योजना का विरोध किया है। इस पर्चे में फर्ज़ी मुठभेड़ों का आरोप भी लगाया गया है।
मल्लेवागू नाला के पास सड़क खोदी
थाना चिंतलनार से करीब तीन किलोमीटर दूर मल्लेवागू नाले के पास माओवादियों ने सड़क खोदी है। मल्लेवागू नाला, चिंतलनार और नरसापुरम (जहां पर सीआरपीएफ़ कैंप है) के बीच स्थित है। यहां पर माओवादियों ने हाथ से लिखा पर्चा छोड़ा है, जिसे जगरगुंडा एरिया कमेटी की ओर से जारी बताया गया है। इस पर्चे में अग्निपथ योजना का विरोध और फर्जी मुठभेड़ कर आदिवासियों की हत्या का आरोप लगाया गया है।