एक दिन पहले आकाशीय बिजली ने पति की जान ली, दूसरे दिन पत्नी ने फांसी लगा ली

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
एक दिन पहले आकाशीय बिजली ने पति की जान ली, दूसरे दिन पत्नी ने फांसी लगा ली

याज्ञवल्क्य, Jashpur. यहां एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। सविता के पति दिलेश्वर की 29 मई की देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई थी। पति के अचानक चले जाने से सविता स्तब्ध थी। दिलेश्वर समेत 3 लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई थी। 



एक महीने पहले ही हुई थी शादी

 

सविता और दिलेश्वर की पिछले महीने ही शादी हुई थी। दंपती गरीब पृष्ठभूमि का था और जीवन को लेकर सपने बुन ही रहा था कि काल ने सब कुछ छीन लिया। सविता को 29 मई की देर शाम खबर लग गई थी कि सात जन्म साथ निभाने का वादा करने वाला पति उसे छोड़ कर जा चुका है। घटना से स्तब्ध और भावनाओं के आवेग में सविता ने भी फांसी लगाकर इहलीला खत्म कर ली। पति-पत्नी को एक साथ अंतिम विदाई दी जा रही है। गाज गिरने से 3 की मौत से इलाके में मातम पसरा है।


last rites पति-पत्नी शादी Marriage छत्तीसगढ़. आकाशीय बिजली पत्नी ने लगाई फांसी Wife Hang Husband-Wife अंतिम संस्कार Chhattisgarh Thunderstorm
Advertisment