CM बघेल के पिता नंद कुमार बघेल यूपी से एयरलिफ़्ट कर कर लाए गए, बालाजी में जारी है उपचार, स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
CM बघेल के पिता नंद कुमार बघेल यूपी से एयरलिफ़्ट कर कर लाए गए, बालाजी में जारी है उपचार, स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर

Raipur। मुख्यमंत्री बघेल  के पिता नंद कुमार बघेल को गंभीर हालत में स्थानीय बालाजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। शुगर के मरीज़ नंद कुमार बघेल को यूपी से एयरलिफ़्ट करा कर लाया गया है।चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई है।



यूरिन और मोशन में दिक्कत, निमोनिया की शिकायत

  मुख्यमंत्री बघेल के पिता नंद कुमार बघेल की यूरिन और मोशन नहीं होने की वजह से तबियत बिगड़ी। तबियत बेहद नाज़ुक होने की खबर पर विशेष विमान से उन्हें उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से रायपुर लाया गया। बालाजी अस्पताल की ओर से बताया गया है

“नंद कुमार बघेल की हालत गंभीर लेकिन स्थिर है। जबकि वे लाए गए थे, उस स्थिति से अब बेहतर हैं, लेकिन आने वाले 48 घंटे अहम हैं। अभी कुछ महत्वपूर्ण रिपोर्ट आनी शेष है। रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि उन्हें निमोनिया का संक्रमण कितना है।”


CM Baghel हालात नाज़ुक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल की तबियत बिगड़ी serious condition treatment continue balaji hospital airlift chhatisgarh Raipur Nand Kumar Baghel