Raipur।सीएम बघेल ने ईडी के हेराल्ड ऑफिस में छापा कार्यवाही और राज्य में ट्रांसफ़र नीति पर बीजेपी की कथित टिप्पणी पर तीखा हमला किया है। मुख्यमंत्री बघेल ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि, बीजेपी को रात में भी पैसा दिखाई देता है सपने में भी दिखाई देता है।ईडी की छापा कार्यवाही को सीएम बघेल ने कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश बताया है।
बीजेपी पर भड़के सीएम बघेल
राज्य में ट्रांसफ़र नीति तय होनी है, इसके लिए मंत्रिमंडल उप समिति की बैठक हो चुकी है और इस उप समिति ने अपनी सिफ़ारिशें सीएम बघेल तक भेज दी हैं। क़यास हैं कि जल्द ही इस पर फ़ैसला ले लिया जाएगा। इस बीच तबादला नीति पर बीजेपी की कथित टिप्पणी जिसमें यह बताया गया है कि, विपक्ष ने तबादला नीति को पैसा कमाने से जोड़ा है, सीएम बघेल ने तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा
“ट्रांसफ़र पैसा कमाने का ज़रिया है या व्यवस्था सुधारने का। पंद्रह साल तक क्या कर रहे थे ये लोग.. ये पंद्रह साल वही करते रहे।जो करते रहे वही बता रहे हैं। इनको रात में भी पैसा दिखाई देता है,सपने में भी।”
ईडी मसले पर मीडिया से कहा - कल आपकी भी बारी
ईडी के नेशनल हेराल्ड पर छापा कार्यवाही को मुख्यमंत्री बघेल ने बीजेपी शासित केंद्र सरकार द्वारा बदनाम करने की कोशिश बताया। सीएम बघेल ने कहा
“केंद्र की सरकार लगातार हमारी पार्टी को और हमारे नेताओं को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।राहुल जी और सोनिया जी से पूछताछ करने के बाद अब नेशनल हेराल्ड में, मीडिया हाउस में,आज छापा डाला गया है।आज नेशनल हेराल्ड में है, कल आप लोगों की बारी है, आप लोग भी देखिएगा”
केंद्रीय मंत्रियों के दौरे पर कहा
राज्य में केंद्रीय मंत्रियों के लगातार दौरे से जुड़े एक सवाल के जवाब में सीएम बघेल ने कहा
“केंद्रीय नेता आ रहे हैं, अच्छा है।कुछ देकर जाएँ तो और अच्छा लगेगा, लेकिन वो राजनीतिक बयानबाजी करके जाते हैं, वो ग़लत है।”