CM बघेल के तल्ख तेवर,अफसरों को बोले - CM आएगा तो ही काम ये धारणा हटाएं, सुधरिए वर्ना कार्रवाई होगी

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
CM बघेल के तल्ख तेवर,अफसरों को बोले - CM आएगा तो ही काम ये धारणा हटाएं, सुधरिए वर्ना कार्रवाई होगी

RAIGARH. लैलूंगा विधानसभा में अधिकारियों की समीक्षा बैठक में सीएम बघेल ने फिर तल्ख़ तेवर दिखाए हैं।मुख्यमंत्री बघेल ने ताकीद की है कि, नागरिकों का काम समय पर होना चाहिए।सीएम बघेल ने कहा है कि, सरकार ने अधिकारियों कर्मचारियों को अनेक सुविधाएँ दी हैं,सप्ताह में केवल 5 कार्यदिवस किया गया है, कार्यालय में अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित हो और बेहतर ढंग से काम होना चाहिए।



सीएम बघेल की दो टूक- सुधर जाईए

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लैलूंगा के अधिकारियों जिनमें एसडीएम तहसीलदार और सीएमओ शामिल थे, उन्हें सीधे इंगित करते हुए कहा



“आप लोगों को लेकर शिकायत है कि,समय पर कार्यालय भी नहीं पहुँचते, नागरिकों जनप्रतिनिधियो का काम समय पर नहीं करते।किसी की भी शिकायत नहीं आनी चाहिए, खुद को सुधारिए, कार्यशैली में सुधार लाइए वर्ना कार्यवाही होगी।”



CM बघेल का सख़्त अंदाज़

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि, ज़िलों की सड़कों की हालत बेहद ख़राब है, उसे ठीक करें।बैठक में मौजूद NH और PWD के अधिकारियों को उन्होंने निर्देशित किया कि, मरम्मत शुरू कराएं। सीएम बघेल ने कहा



.“मुख्यमंत्री जब भी क्षेत्र में आएगा तभी काम करना है यह धारणा हटा दीजिए”


Chhattisgarh सीएम बघेल भड़के अधिकारियाें को दो टूक सुधरिए वर्ना कार्यवाही होगी