CM बघेल के बोल - ED,IT के खिलाफ शिकायत आई तो छत्तीसगढ़ पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी,व्यापारियाे की शिकायत का दिया हवाला

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
CM बघेल के बोल - ED,IT के खिलाफ शिकायत आई तो छत्तीसगढ़ पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी,व्यापारियाे की शिकायत का दिया हवाला

Raipur. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय ऐजेंसियों को लेकर कहा है कि, यदि कोई व्यक्ति इन केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ अनावश्यक प्रताड़ित करने की शिकायत पुलिस के पास करता है तो छत्तीसगढ़ पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि व्यापारी बता रहे हैं कि, ईडी आईडी लगातार परेशान कर रहे हैं। जाँच से अलग सवाल पूछ रहे हैं। सीएम बघेल ने सबसे पहले यह बात कल देर शाम दुर्ग में अग्रवाल समाज के कार्यक्रम के ठीक बाद कही, और इसी बात को उन्होंने आज तब दोहराया जबकि वे पर्यटन विभाग के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौट रहे थे।



क्या कहा है सीएम बघेल ने

   मुख्यमंत्री बघेल ने कल अग्रवाल समाज के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से कहा




“सेंट्रल एजेंसी के माध्यम से चाहे वो डीआरआई हो, ईडी हो आईटी हो इसके माध्यम से प्रताड़ित करने की शिकायतें इसके पहले भी मिली थीं आज मंच के माध्यम से ये बात कही गई है और ऐसे में जितने भी सेंट्रल एजेंसी है उसका हम स्वागत करते हैं कोई विरोध नहीं है, और जो ग़लत है उसके ख़िलाफ़ कार्यवाही होनी चाहिए।लेकिन अनावश्यक रुप से यदि प्रताड़ित किया जाता है, और उस व्यक्ति के द्वारा यदि छत्तीसगढ़ के पुलिस के पास यदि शिकायत मिलती है तो निश्चित रुप से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।”




 आज जबकि वे रायपुर में पर्यटन विभाग के कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे तब उन्होंने यह रहस्योद्घाटन किया कि, लोगों ने केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ शिकायत की है।सीएम बघेल ने कहा




“अग्रेसन समाज के कार्यक्रम में गया था। वहां व्यापारी भाईयो ने बताया ईडी आईटी लगातार परेशान कर रही है। जांच से अलग सवाल पूछ रही है। प्रताड़ित किया जा रहा है। इसलिए मैंने कहा है कोई परेशान होकर यदि इन एजेंसी के खिलाफ शिकायत करता है तो छत्तीसगढ़ सरकार सख्त कार्यवाई करेगी,ईडी आईटी को छत्तीसगढ़ की जनता का लूटा हुआ चिटफंड का पैसा न्यून दिख रहा है। मनी लांड्रिंग हुई है इस पर ईडी की नजर नहीं पड़ेगी। यहां लोगों ने शिकायत भी की है।”



ED और आयकर विभाग के राडार पर है छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में ED और आयकर विभाग की कार्यवाहियों ने सियासत में लगातार चर्चाएं बना रखीं हैं।सीएम बघेल के प्रति सहानुभूति रखने वाला एक वर्ग यह मानता है कि ये कार्यवाहियां सत्ता प्रतिष्ठान और उनके क़रीबियों के लिए गंभीर परेशानी का सबब बने, सारी क़वायद इसी बात की है। सीएम बघेल ने यह कहा है कि,व्यापारियों ने उनसे शिकायत में कहा है कि,ईडी आईटी लगातार परेशान कर रहे हैं, जांच से अलग सवाल पूछ रहे हैं।हालिया दिनों आयकर विभाग की कार्यवाही के बाद चर्चित सूर्यकांत तिवारी का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे लिखा हुआ बयान पढ़ते नजर आए थे।उस बयान में वे जो पंक्तियाँ पढ़ रहे थे उसमें उन्होंने कहा था




“आयकर विभाग वाले मुझे एकनाथ शिंदे बनने का ऑफ़र दे रहे थे। आयकर विभाग चाहता था कि, मैं किसी भी तरह से सौम्या चौरसिया का नाम ले लूँ, पर मैंने साफ़ इंकार कर दिया।आयकर विभाग मुझसे मारपीट कर रहा था।”


chhatisgarh केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ शिकायत आई को पुलिस कार्यवाही करेगी सीएम बघेल के बोल आईटी और ईडी को लेकर दिया बयान व्यापारियों की शिकायत का दिया हवाला