Raipur।सेना में चार वर्षीय भर्ती योजना जिसे अग्निपथ योजना कहा जा रहा है, उसके ख़िलाफ़ नई दिल्ली के जंतर मंतर में आयोजित कांग्रेस के प्रदर्शन में भाग लेने पहुँचे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेशनल हेराल्ड मसले पर ईडी द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ के मसले का ज़िक्र करते हुए मंच से माँग रख दी कि ईडी पूरे पूछताछ को लाईव कर दे।सीएम बघेल के भाषण के इस अंश पर छजकां के अमित जोगी ने बगैर राहुल गांधी का नाम लिखे ट्विट पर सवाल किया कि, अगर ईडी ने यह बात मान ली तो जो जवाब दे रहा है उसे परेशानी तो नहीं हो जाएगी।
क्या बोले सीएम बघेल
जंतर मंतर पर अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होते हुए ईडी की राहुल गांधी से पूछताछ के कथित प्रश्नों को सार्वजनिक किए जाने के मसले को लक्ष्य करते हुए कहा -
“नेशनल हेराल्ड की देश की आज़ादी की लड़ाई में अहम भुमिका रही है, उसको जीवित रखने के लिए कांग्रेस ने मदद कर दी,ऋण दे दिया, कोई अपराध नहीं किया।लेकिन ये अंग्रेज़ जिन्होंने नेशनल हेराल्ड पर पाबंदी लगाई थी,उन्हीं के समर्थक उन्हीं के मानने वाले, फूट डालो राज करो की नीति पर चलने वाले लोग आज उसके माध्यम से चार दिन से पेशी पे बुला रहे हैं।यदि भाई भाई को मदद करे,बाप बेटे को मदद कर दे,तो अपराध नहीं होता, वो मनी लॉंड्रिंग की श्रेणी में नहीं आता।लेकिन चार दिन से पूछ रहे हैं। मैं तो ये माँग करता हूँ ईडी से और केंद्र सरकार से, क्योंकि लगातार उनके मंत्री ईडी क्या पूछ रही है इसके बारे में वो जनता से बता रहे हैं। मैं तो सीधा कहता हूँ ईडी कार्यालय में कैमरा लगा दिया जाए,और उसका लिंक सभी मीडिया हाउस को दे दिया जाए। पूरा देश देखें कि ईडी पूछ क्या रही है और राहुल जी जवाब क्या दे रहे हैं।”
क्या लिखा अमित जोगी ने
छजका अध्यक्ष अमित जोगी ने इस पर ट्विटर के अधिकृत हैंडल से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को टैग करते हुए कहा कि, अगर आपकी माँग ईडी मान ले लेकिन पहले उससे पूछ लीजिए जो जवाब दे रहा है। अमित जोगी ने लिखा
“भूपेश बघेल जी,चाटुकारिता के चक्कर में अनाप-शनाप तो मत बोलिये।अगर सही में आपकी माँग ईडी ने मान ली, को ईडी को लाइव प्रसारण में सवाल पूछने में तो कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन जवाब देने वाले से तो एक बार पूछ लो..वो लाइव प्रसारण में जवाब देंगे तो क्या होगा ये आपको भी मालूम है”