/sootr/media/post_banners/1781e9ced1d49efabf54c45f949089de4cbfa3e2d48a549de56df419223774df.jpeg)
Raipur। बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल को लेकर सीएम बघेल की टिप्पणी पर बीजेपी ने तीखी आलोचना की है। सीएम बघेल ने जामवाल का बग़ैर नाम लिए कहा - “जाम वाले आए हैं, जाम देकर सबको मदमस्त कर दिए हैं।” इस बयान पर बीजेपी ने गहरी आपत्ति जताई है। बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने सीएम बघेल की इस भाषा को बेहद आपत्तिजनक बताते हुए कहा “मैंने सेंद्री बिलासपुर में मानसिक चिकित्सालय खोला है,वहाँ बदहवास लोगों का इलाज होता है,कांग्रेसी इसका लाभ ले सकते हैं।”
क्या कहा है सीएम बघेल ने
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी के धरना प्रदर्शन के प्रस्तावित कार्यक्रम पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा
“हंटरवाली हंटर चला कर देख लिए, कुछ नहीं हुआ। अब जाम-वाले आए हैं, जाम देकर सबको मदमस्त कर दिए हैं। सब की हालत पस्त हो गई है,नेता प्रतिपक्ष बदल गया, प्रदेश अध्यक्ष बदल गए, अब सब कुछ बदल डालेंगे।अब उसके दबाव के चलते यह लोग कुछ कर रहे हैं।”
बिफरे डॉ रमन सिंह बोले -सीएम की भाषा इतनी घटिया,पद की गरिमा समाप्त कर दिए
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस बयान के सामने आने के बाद समूची बीजेपी ही भड़क गई। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा
“हमारे क्षेत्रीय प्रभारी के संबंध में जो बयान दिया,इससे उनकी घटिया सोच का पता चलता है।मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए किसी व्यक्ति की भाषा इतनी अमर्यादित हो सकती है,मुझे आश्चर्य होता है।भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री पद की गरिमा को समाप्त किया है।”
अजय चंद्राकर और डॉ रमन सिंह के बेहद तल्ख़ तेवरों के साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बयान भी आया है। अरुण साव ने कहा है
“ जिस तरह की शब्दावली का इस्तेमाल करते हैं, वे न केवल घोर आपत्तिजनक है, बल्कि सीधे तौर पर यह कहा जा सकता है, ऐसा बोलना उनके संस्कारों पर गंभीर सवाल है।बघेल परिवार जातिगत दुराग्रह से उपर ही नहीं उठ पा रहा है। सीनियर बघेल सवर्णों को गाली देने से लेकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम तक के बारे में अभद्र बयानबाज़ी करते रहते हैं, वहीं सीएम बघेल ने अब विपक्ष के पदाधिकारीयों का उपनाम बिगाड़ कर अपनी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं।”
/sootr/media/post_attachments/3b27e8187a060e44847c69e5e0d32b62e6484f1cea1717fbb797e8c226cd0af4.jpg)
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us