CM बघेल -त्यौहार में ट्रेन रद्द जनता पूछ रही क्या करें, डॉ रमन ने हडताली महिला कर्मचारी की मेहंदी लगी तस्वीर शेयर कर पूछा− जवाब है

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
CM बघेल -त्यौहार में ट्रेन रद्द जनता पूछ रही क्या करें, डॉ रमन ने हडताली महिला कर्मचारी की मेहंदी लगी तस्वीर शेयर कर पूछा− जवाब है

Raipur।मुख्यमंत्री बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बीच ट्विटर वार छिड़ गया है।छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 58 ट्रेनों के छ सितंबर तक रद्द रहने के रेल्वे के निर्णय को लेकर सीएम बघेल ने सवाल किया कि त्यौहार पर यह अत्याचार कैसे बंद होगा तो डॉ रमन सिंह ने ट्विट कर हड़ताली महिला कर्मचारी की मेहंदी लगी तस्वीर शेयर कर लिखा कोई जवाब है संवेदनहीन मुख्यमंत्री के पास।









क्या लिखा सीएम बघेल ने



  सीएम बघेल ने ट्रेनों के रद्द होने की खबरों के साथ ट्विटर पर लिखा







“ताली बजाएँ? थाली बजाएँ? मोमबत्ती जलाएँ?  जनता पूछ रही है कि ऐसा क्या करें जिससे त्यौहारों के समय पर भी होता यह अत्याचार रुक जाए।”





thesootr





क्या लिखा डॉ रमन सिंह ने







 डॉ रमन सिंह ने सीएम बघेल के ट्विट के बाद ट्विट किया। डॉ रमन सिंह ने ट्विटर हैंडल पर महिला कर्मचारी के हाथ पर लगी मेहंदी की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा







“भूपेश बघेल जी इधर-उधर की बातें बंद कर काम की बात भी कर लिया करो। लाखों कर्मचारी बहनें अपनी मांगों को लेकर आज 'हरतालिका तीज' के दिन भी हड़ताल पर बैठी हैं।एक बहन का दर्द - 'मायके में न ससुराल में, तीजा उपवास हड़ताल में' कोई जवाब है-संवेदनहीन मुख्यमंत्री के पास, #मिस्टर_बंटाधार





thesootr





मेहंदी लगी तस्वीर पर लिखा है







  महिला के हाथ वाली तस्वीर पर मेंहदी से छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन, DA HRA की जंग, बढ़ाएँ कदम दिखाएं कर्मचारी एकता का दम लिखा गया है। जबकि दूसरे हाथ पर मेहंदी से लिखा गया है -मायके में ना ससुराल में, तीजा उपवास हड़ताल में, DA HRA माँग नहीं हमारा अधिकार है, जो लेकर रहेंगे।





thesootr







Chhattisgarh डॉ. रमन सिंह Raipur सीएम बघेल ट्विटर वार