Raipur. राज्य भर के कलेक्टरों और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में चली मैराथन बैठक में सड़कों का मसला गूंजता रहा। खबरें हैं कि सीएम बघेल ने हिदायती लहजे में कहा है कि अब सड़कों की शिकायत नहीं आनी चाहिए। बैठक में सीमांकन जैसे कामों में देरी की शिकायतों पर मुख्यमंत्री बघेल ने नाराज़गी ज़ाहिर की है। सीएम बघेल ने यह भीनिर्देशित किया है कि, तीन सालों से एक स्थान पर जमे पटवारियों का तत्काल ट्रांसफ़र किया जाए। कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि, जितने भी शहरी क्षेत्र हैं वहाँ अनिवार्य रुप से राजस्व अमले के स्थान बदले जाएँ।
सीएम बघेल का सवाल - राजस्व प्राप्ति कम क्यों है
कलेक्टर कॉंफ़्रेंस में मुख्यमंत्री बघेल ने राजस्व आय में कमी पर सवाल किया है। सीएम बघेल ने इस विषय पर सवाल करते हुए नाराज़गी जताई है।सीएम बघेल लक्ष्य के अनुरूप वृद्धि ना होने का ज़िक्र करते हुए इस विषय पर कारण स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ नजूल पट्टों पर भूमि स्वामी हक़ वाले निर्णय की समीक्षा करते हुए कहा है कि, इस मसले पर त्वरित कार्यवाही करें।
कार्यशैली सुधारने के सख़्त निर्देश
सीएम बघेल ने राजस्व विभाग की कार्यशैली पर नाराज़गी ज़ाहिर की है। राजस्व अमले की लेट लतीफ़ी और नागरिकों से भ्रष्टाचार की माँग की ज़िक्र करते हुए सीएम बघेल ने चेताया है “राजस्व अमला समय सीमा में काम करने की आदत डाल ले,नागरिकों के काम समय पर नहीं होते और भ्रष्टाचार की शिकायतें आ रही है। यह समझ लें कि शिकायत आई तो सख़्त कार्यवाही होगी।”