RAIPUR: CM बघेल प्रदेश के पहले गौ मूत्र विक्रेता बने, हरेली पर ग्रामीण परिवेश में जीवंत हुआ cm हाउस,परंपरानुरूप पूजा संपन्न

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR: CM बघेल प्रदेश के पहले गौ मूत्र विक्रेता बने, हरेली पर ग्रामीण परिवेश में जीवंत हुआ cm हाउस,परंपरानुरूप पूजा संपन्न

Raipur।हरेली पर्व पर छत्तीसगढ़ सरकार ने गौ मूत्र ख़रीदी योजना का शुभारंभ कर दिया। मुख्यमंत्री बघेल ने इस योजना के तहत गौ मूत्र बेचने वाले पहले व्यक्ति के रुप में अपना नाम दर्ज कराया। सीएम बघेल ने पाँच लीटर गौ मूत्र बेचा और चार रुपए प्रति लीटर के मान से बीस रुपए हासिल किए।



thesootr



हरेली के रंग में रंगे CM बघेल और ग्रामीण परिवेश में बदला मुख्यमंत्री निवास

हरेली छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचल का प्रमुख त्यौहार है। बल्कि त्यौहारों की शुरुआत ही हरेली से होती है। यह दिन कृषि यंत्रों और कृषि में उपयोगी पशु धन की पूजा का दिन भी है। किसान पृष्ठभूमि को सदैव वरीयता में रखने वाले मुख्यमंत्री बघेल प्रदेश के हर लोकपर्व को पूरे उत्साह से मनाते हैं। हरेली चुंकि वर्ष का पारंपरिक और प्रमुख पर्व माना जाता है इसलिए महत्वाकांक्षी योजनाओं को लागू भी वे इसी दिन करते हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने गोबर ख़रीदी की शुरुआत भी इसी दिन की थी और अब उन्होंने गौ मूत्र ख़रीदी की शुरुआत भी आज ही की है।

  मुख्यमंत्री निवास पूरी तरह ग्रामीण परिवेश में रंगा हुआ है। पारंपरिक लोक नृत्य दल की लय ताल से हाउस में गूंज है।मुख्यमंत्री बघेल खुद पारंपरिक स्वरूप में है। उन्होंने गेड़ी चढ़ी, गाय और कृषि यंत्रों का पूजन किया।



thesootr



सीएम बघेल ने किया ट्विट

 मुख्यमंत्री बघेल ने इस मौक़े पर अपने अधिकृत ट्विटर हैंडल से गेडी चढ़ते हुए वीडियो के साथ  ट्विट किया है। उन्होंने ट्विट पर लिखा है

खाबो चीला,खेलबो फुगड़ी

चढ़बो गेड़ी,मनाबो हरेली



ट्विट पर हैशटैग किया है -  #हमरहरेलीतिहार



thesootr


हरेली ग्रामीण परिवेश hareli rural style decorated first cow urine seller of state Raipur News छत्तीसगढ़ रायपुर chhatisgarh मुख्यमंत्री निवास CM Baghel cm house प्रदेश के पहले गौ मूत्र विक्रेता बने सीएम बघेल