Raigarh। डीए और एचआरए के मसले पर लगातार हड़ताल पर चल रहे कर्मचारी अधिकारियो को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो टूक अंदाज में सवाल किया है कि क्या महंगाई केवल एक ही वर्ग के लिए आई है। सीएम बघेल ने याद दिलाया है कि, पुरानी पेंशन योजना और शनिवार रविवार छुट्टी सरकार दे रही है। हड़तालियों को वापस काम पर लौटना चाहिए।
सीएम बघेल ने कहा
रायगढ़ में भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए हड़ताली कर्मचारियों अधिकारियों का विषय आने पर सीएम बघेल ने कहा
“क्या महंगाई किसानों के लिए नहीं है, मजदूर के लिए नहीं है, पत्रकारों के लिए नहीं है, आम जनता के लिए नहीं है।हम शनिवार रविवार छुट्टी दे रहे, ओल्ड पेंशन स्कीम भी लागू भी की है।”
मुख्यमंत्री बघेल ने आगे कहा
“फिर से अपील करता हूं काम पर वापस आएं कर्मचारी। हम शिक्षकों की लगातार भर्ती कर रहे हैं, पुलिस में भी लगातार भर्ती हो रही है।”
आज फेडरेशन की बैठक
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की हड़ताल के मसले पर महत्वपूर्ण बैठक अब से कुछ देर बाद होने जा रही है। कल ज़िलों और संबद्ध संगठनों के प्रांताध्यक्षों ने बग़ैर ठोस निर्णय के हड़ताल वापसी पर असहमति जताई थी। इसके बाद फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने कोर कमेटी की बैठक में भी चर्चा की, लेकिन अंतिम निर्णय नहीं हो पाया। अब फेडरेशन की बैठक फिर से होनी है जिसमें हड़ताल पर रुख़ साफ़ हो जाएगा।
संकेत हैं कि ..
कल से चल रहे उठा पटक मत भिन्नता के बावजूद इस बात के संकेत हैं कि,फेडरेशन हड़ताल समाप्त कर सकता है। प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने कल बैठक में बार बार यह बताया है कि, सीएम ने अपील की है, राज्य सरकार के प्रवक्ता रविंद्र चौबे मध्यस्थता कर रहे हैं, मुख्य सचिव ने पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से बात सुनी है। लेकिन कर्मचारियों ने यह कहा
“जो सरकार महंगाई के ही मसले पर दिल्ली में प्रदर्शन करने जा रहे हैं, उस सरकार को कर्मचारियों से महंगाई भत्ते की माँग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए, जब तक सरकार निर्णय नहीं ले लेती तब तक हड़ताल जारी रखी जाए।”