हरियाणा विधायकों पर CM बघेल− रायपुर में उनका प्रशिक्षण चल रहा है, सब ठीक है

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
हरियाणा विधायकों पर CM बघेल− रायपुर में उनका प्रशिक्षण चल रहा है, सब ठीक है


Raipur। कल देर शाम तक हरियाणा के विधायकों का क़ाफ़िला चार्टर विमान से रायपुर पहुँच गया।उन्हें नया रायपुर स्थित निजी हॉटल मेफ़ेयर पहुँचाया गया है।देर रात हरियाणा से कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी अजय माकन भी नियमित विमान से राजधानी पहुँच गए हैं।जो विधायक रायपुर पहुँचे हैं उनकी संख्या 28 बताई गई है,जबकि हरियाणा में कुल कांग्रेस विधायक 31 हैं। शेष तीन कहाँ है आएँगे या कहीं और हैं या कि नहीं आ रहे हैं इसे लेकर संगठन और सत्ता और विधायकों की तिमारदारी में उपस्थित प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह मौन है।हालाँकि कल दोपहर से लेकर अब तक सत्ता संगठन और प्रशासन से जूड़े चेहरे अनवरत रुप से सक्रिय हैं।




 कल सीएम बोले पता नहीं आज कहा सब ठीक है

  हरियाणा के विधायकों को छत्तीसगढ़ लाए जाने की खबर पर कल कमल विहार में देर शाम कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद पत्रकारों ने सीएम बघेल से सवाल किया तो सीएम बघेल ने जवाब में मुस्कुराते हुए कहा



“अच्छा..! आ रहे हैं क्या ? ये तो आप लोग बता रहे हैं.. मुझे कुछ पता नहीं है”




 देर शाम मुख्यमंत्री बघेल एक विवाह समारोह में शामिल होने होटल मेफ़ेयर पहुँचे जहां यह खबरें आईं कि, उसी वक्त उनकी मुलाक़ात हरियाणा से आए विधायकों और अजय माकन से हुई, लेकिन इन खबरों की यदि पुष्टि नहीं हुई तो खंडन भी नहीं आया। अब से कुछ देर पहले सीएम बघेल भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम के तहत जब बस्तर रवाना हो रहे थे तो उनके फिर सवाल हुआ कि, हरियाणा के विधायक कैसे आए हैं तो सीएम बघेल ने कुछ यूँ कहा



“हांऽऽऽ, रायपुर में उनका प्रशिक्षण चल रहा है,सब ठीक है”



  हालाँकि मुख्यमंत्री बघेल के बेहद विश्वासपात्र और करीबी मंत्री रविंद्र चौबे ने हरियाणा विधायकों के छत्तीसगढ़ प्रवास पर कहा है




“देखिए देश में कहीं कोई ख़तरा है नहीं,लेकिन जिस तरह से लोकतंत्र की हत्या करने में भाजपा आमादा है, बहुमत हमें मिलता है, सरकार अमित शाह जी बना लेते हैं।कई राज्यों का उदाहरण है तो ऐसी कहीं चूक ना हो जाए इसलिए राज्यसभा चुनाव के पहले सावधानी किया जा रहा है तो यह कहीं पर भी अनुचित नहीं है”


minister Ravindra Choubey भूपेश बघेल कांग्रेस hariyana अजय माकन मंत्री रविंद्र चाैबे CONGRESS छत्तीसगढ़ chhattisgrh MLA रायपुर हरियाणा Bhupesh Baghel