भेंट-मुलाकातः CM बघेल कल से बस्तर संभाग के चार दिवसीय दौरे पर

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
भेंट-मुलाकातः CM बघेल कल से बस्तर संभाग के चार दिवसीय दौरे पर

Raipur।सीएम भूपेश बघेल अपने भेंट-मुलाकात अभियान के अगले चरण की शुरुआत कल से कर रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल बस्तर संभाग के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे। दौरे की शुरुआत कांकेर ज़िले के भानुप्रतापपुर विधानसभा से करेंगे। सीएम बघेल भानुप्रतापपुर विधानसभा के गितपहर,दुर्गकोंदल और फिर भानबेड़ा पहुँचेंगे । दोपहर 3.30 बजे से 4.45 बजे तक ग्राम भानबेड़ा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम निर्धारित है।मुख्यमंत्री बघेल रात्रि विश्राम भानुप्रतापपुर में करेंगे।





भेंट मुलाक़ात अभियान का तीसरा चरण



मुख्यमंत्री बघेल बीते 4 मई से प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में भेंट-मुलाकात अभियान के तहत जा रहे हैं।यह भेंट मुलाक़ात अभियान का तीसरा चरण है।पहला चरण 4 मई से 11 मई तक सरगुजा संभाग के 3 जिलों के 7 विधानसभा क्षेत्रों में, दूसरा चरण बस्तर संभाग के 6 जिलों के 9 विधानसभा क्षेत्रों में हुआ था।



भानूप्रतापपुर bhanupratappur bhent mulakat भूपेश बघेल बस्तर छत्तीसगढ़ Bastar भेंट मुलाक़ात Chhattisgarh Bhupesh Baghel सीएम छत्तीसगढ़