Raipur. सीएम बघेल ने एस पी कलेक्टर कॉंफ़्रेंस में राज्य के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि, नशे के खिलाफ सख़्त कार्यवाही करें।मुख्यमंत्री बघेल ने नशे के खिलाफ कार्यवाही को लेकर कहा
“नशे के नेटवर्क को ख़त्म करने के लिए ज़ीरो टॉलरेंस की नीति रखिए,सोर्स तक पहुँच कर कार्यवाही करिए,अन्य राज्यों से हर स्तर पर जरुरी समन्वय करिए।नशे की वजह से हिंसा की घटना हुई तो केवल कार्यवाही घटना पर ही नहीं, बल्कि नशे की जड़ तक जाईए।नशे की सामग्री कहीं ना रहें, ज़िला प्रशासन से समन्वय कर ऐसे संस्थानों पर कड़ी कार्यवाही करिए”
सीएम बघेल ने कहा
“अवैध शराब मिलने की खबरें लगातार हैं, और छोटी छोटी कार्यवाही होती है। ये कार्यवाही केवल आँकड़े बढ़ाती हैं। छोटी कार्यवाही नहीं ठोस कार्ययोजना दीजिए।”
पुलिस है तो दिखनी भी चाहिए, सूचना तंत्र भी बेहतर करिए
राज्य के सभी एसपी की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विजिबल पुलिसिंग कॉंसेप्ट पर काम करने का निर्देश दिया है। सीएम बघेल ने कहा
“पुलिस है तो जनता को दिखनी भी चाहिए.. विजिबल पुलिसिंग पर फ़ोकस करिए,एसपी रात को गश्त पर निकलें”
सीएम बघेल ने बैठक में कहा
“सूचना तंत्र मज़बूत करिए। यह ऐसा हो कि अपराध घटित होने के पूर्व ही रोकने का प्रयास करें।जुआ सट्टा ख़ासकर ऑनलाइन सट्टा पर सख़्ती से कार्यवाही करिए।चाकूबाजी की घटनाओं पर पुरज़ोर सख़्ती से पेश आईए।”
सीएम बघेल ने बैठक में जानकारी दी है कि, महिलाओं के विरुध्द अपराधों को रोकने प्रदेश में महिला गश्त होगी। इसके लिए पीसीआर वाहन जल्द शुरु किए जाएँगे। सीएम बघेल ने चिटफ़ंड कंपनियों पर कार्यवाही जारी रखने के साथ साथ संपत्तियों की जप्ती की कार्यवाही हो।सीएम बघेल ने कहा है कि, अन्य राज्यों में इन चिटफ़ंड कंपनियों की संपत्ति है तो उसे भी कोर्ट की मदद लेकर जप्त करें।