JASHPUR: जब सीएम बघेल ने विधायक यू डी मिंज को कहा - चल हो गया चल चल.. अगली बार आउंगा तो क्या घाेषणा करूंगा

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
JASHPUR: जब सीएम बघेल ने विधायक यू डी मिंज को कहा - चल हो गया चल चल.. अगली बार आउंगा तो क्या घाेषणा करूंगा

Jashpur।मुख्यमंत्री सामने हो, मंच क्षेत्रीय हो, जनता जनार्दन सामने हो तो चपल चतुर विधायक माँगने से कभी नहीं चूकते, आख़िर वो मौक़ा ही ऐसा होता है, और ऐसे में जब मुख्यमंत्री भी भीड़ को आकर्षित करने की कला जानता हो तो नज़ारा दिलचस्प हो जाता है। जशपुर ज़िले के कुनकुरी विधानसभा में भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक यू डी मिंज और मुख्यमंत्री बघेल के बीच कुछ ऐसा ही हुआ जिससे देर तक ठहाके गुंजते रहे।



सीएम बघेल बोले,चल चल.. निकल चल

 कुनकुरी में भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम के दौरान विधायक यू डी मिंज ने सबसे पहले एडवेंचर स्पोर्ट के लिए माँग की तो सीएम बघेल ने कहा कि, प्रभारी मंत्री ही खेल मंत्री है उससे क्यों नहीं माँगते हो। इस पर विधायक यू डी मिंज ने वही आग्रह फिर दोहराया तो सीएम बघेल ने घोषणा कर दी कि, एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए डेढ़ करोड़ दिए जाएँगे। इसके ठीक बाद विधायक यू डी मिंज ने फिर कुछ नई माँगे रख दीं, सीएम बघेल मामला समझ गए और उन्होंने कहा




“सब अभी माँग लोगे तो अगली बार आउंगा तो क्या घोषणा करुंगा”

 लेकिन विधायक मिंज डटे रहे तो सीएम बघेल ने कहा




“चल हो गया.. चल चल.. हो गया चल”

  यह संवाद जिस अंदाज के साथ हुआ उसके बाद कार्यक्रम स्थल पर देर तक ठहाके गुंजते रहे।





यह नजारा देखने के लिए कृपया नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।



जब सीएम बघेल ने विधायक यूडी मिंज को कहा,चल चल निकल चल






मुख्यमंत्री भूपेश बघेल jashpur छत्तीसगढ़ CM MLA Chhattisgarh चल चल निकल चल विधायक यू डी मिंज Bhupesh Baghel Kunkuri ud minj