Raipur। सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार को महंगाई के लिए जवाबदेह बताते हुए कहा है कि बढ़ती महंगाई से गरीब वर्ग सबसे ज़्यादा प्रभावित हो रहा है। मुख्यमंत्री बघेल ने आरोप दोहराया कि, देश की सरकारी संपत्तियों को बेचा जा रहा है। मुख्यमंत्री बघेल कांग्रेस के महंगाई के विरुध्द धरना प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को गिनाया सीएम बघेल ने
कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए सीएम बघेल ने कहा
“छत्तीसगढ़ में हम किसानों आदिवासियों को मज़बूत कर रहे हैं, छत्तीसगढ़ में किसानों आदिवासियों भूमिहीनों को हम पैसा दे रहे हैं। कांग्रेस आम जनता के हक़ के लिए लड़ रही है, और मोदी सरकार सोनिया गांधी राहुल गांधी से लड़ रही है”
पीसीसी चीफ़ मरकाम के भी तेवर सख़्त
महंगाई के खिलाफ इस प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी केंद्र सरकार पर सख़्त तेवर दिखाए। मोदी सरकार को तानाशाह करार देते हुए पीसीसी चीफ़ मरकाम ने कहा
“हम डरने वाले नहीं लड़ने वाले हैं, कांग्रेस पार्टी लड़ेगी, डरेगी नहीं। खाने पीने के सामान से जीएसटी कम करे, पेट्रोल डीज़ल के दाम केंद्र सरकार घटाए”