Raipur।शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती के निधन पर छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है। सीएम बघेल,मंत्री सिंहदेव,पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह समेत कई दिग्गजों ने उन्हे श्रद्धांजलि दी है। सीएम बघेल ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है
“पूज्य जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के देवलोकगमन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।ऐसे महान संत पृथ्वी को आलोकित करते हैं। उनके श्रीचरणों में बैठकर आध्यात्म का ज्ञान और आशीर्वाद के क्षण सदैव याद आएँगे।”
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के परिवार के साथ शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती के साथ दशकों पुराने रिश्ते रहे हैं।मंत्री सिंहदेव ने लिखा
“द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के समाधि लेने का समाचार अत्यंत दुःखद है।स्वामी जी ने धर्म व ध्यत्म के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। इस शोक के क्षण में मैं उनके सभी अनुयायियों से सहानुभूति रखता हूँ।ॐ शांति।”
/sootr/media/post_attachments/1babaed404a1c6d2e929dc0974865401f37139ac433739992675ca2f53a4fb15.jpg)
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी गहरा शोक जताया है। डॉ रमन सिंह ने लिखा है
“द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी परम पूज्य स्वरूपानंद सरस्वती जी के देवलोक गमन का अत्यंत दुःखद समाचार मिला।ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को सदगति और उनके अनुयायियों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।ॐ शांति!”
/sootr/media/post_attachments/4405c3562811916fce80197cc6e1bbbf8b4bca5b41db2dbd317660161c75b9f8.jpg)
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती के निधन को धर्म और राष्ट्र की अपूरणीय क्षति बताया है।मोहन मरकाम ने कहा
“भारत की जनता ने अपना एक अभिभावक खो दिया है।”
शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती के देहावसान पर बीजेपी संगठन और कांग्रेस पार्टी दोनों की ओर से विस्तृत शोक संदेश जारी किया गया है। स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती के शिष्यों की बड़ी संख्या छत्तीसगढ़ में भी थी।इनमें सरगुजा से लेकर बस्तर तक के लोग शामिल हैं।
/sootr/media/post_attachments/e8a1ddd4159cb61071db7903763aa02b5220b479b72c1509328bd92d86652d7a.jpg)