RAIPUR: CM बघेल- बर्बर हत्या किसी समाज में स्वीकार नहीं,लेकिन BJP बताए जो अपराधी हैं उनका उससे क्या संबंध है?

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR: CM बघेल- बर्बर हत्या किसी समाज में स्वीकार नहीं,लेकिन BJP बताए जो अपराधी हैं उनका उससे क्या संबंध है?

Raipur। राजस्थान के भरतपुर में दर्ज़ी कन्हैया लाल की हत्या के मामले में हत्या की निंदा और अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिए जाने की बात कहते  हुए सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर सवाल उठाते हुया है और पूरे मामले में सांप्रदायिक दंगे भड़काने के षड्यन्त्र की भी जाँच किए जाने की माँग की है।



बीजेपी बताए अपराधियों से क्या संबंध है

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीरों और सूचनाओं के हवाले से बीजेपी से पूछा है कि भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए कि, उसके संबंध इन अपराधियों से हैं या नहीं हैं। सीएम बघेल ने कहा




“उदयपुर की घटना में जिस प्रकार से बर्बर हत्या की गई है उसको कोई सभ्य समाज स्वीकार नहीं करेगा,उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।मैंने भी माँग की है कि जल्दी से जल्दी सजा मिलनी चाहिए।लेकिन दूसरा जो एंगल आ रहा है भारतीय जनता पार्टी को बताना चाहिए कि जो अपराधी हैं उनका उनसे क्या संबंध है ? लगातार सोशल मीडिया में ये बात आ रही है कि उनके संबंध हैं तो भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट करना चाहिए कि उसके संबंध है कि नहीं है।”



मुख्यमंत्री बघेल ने आगे कहा




 “क्या षड़यंत्र तो नहीं है सांप्रदायिक दंगे भड़काने के,ये एक एंगल है लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार से,दंगे कराओ। इसके पीछे षड़यंत्रकारी कौन है इनके किनके साथ संबंध है ये जाँच का विषय है”


CM Baghel BJP भाजपा से सवाल कन्हैया लाल हत्याकांड उदयपुर केस छत्तीसगढ़ question connection with bjp मुख्यमंत्री बघेल रायपुर Udaypur case Kanhaiya Lal Murder Case Chhattisgarh