RAIPUR: CM बघेल का बयान-कांग्रेस पृष्ठभूमि होने से नहीं मिला राज्यपाल अनुसुइया उइके को मौका

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
RAIPUR: CM बघेल का बयान-कांग्रेस पृष्ठभूमि होने से नहीं मिला राज्यपाल अनुसुइया उइके को मौका

RAIPUR. राष्ट्रपति उम्मीदवार (Presidential candidate) की दौड़ में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राज्यपाल अनुसुइया उइके (Governor Anusuiya Uike) के भी शामिल होने की चर्चाएं थी...लेकिन झारखंड राज्यपाल (Jharkhand Governor) रहीं द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को NDA की कैंडिडेट घोषित (Declared) किया गया....इसे लेकर सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने टिप्पणी की है.... सीएम बघेल ने कहा कि “अनुसूईया उईके जी लगी हुई थीं, मगर उनको मौक़ा नहीं मिला.. क्योंकि उनकी पृष्ठभूमि (Background) कांग्रेस की थी, कांग्रेस (Congress) से पहले विधायक (MLA) थी इस कारण से उनको मौक़ा नहीं मिला” एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम भूपेश ने यह बयान दिया...