CM सर,राहुल जी से आप पूछेंगे उनके घर की बिजली AC बंद है या नहीं,या हमें पूछना है

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
CM सर,राहुल जी से आप पूछेंगे उनके घर की बिजली AC बंद है या नहीं,या हमें पूछना है

Raipur। हसदेव अरण्य में जंगल को बचाने चल रहे आदिवासियों के आंदोलन पर मुख्यमंत्री बघेल ने कल जो तीखी प्रतिक्रिया दी उस पर भाजपा छजका ने सीधा सवाल करते हुए लिखा है कि, आपकी यह सलाह या कि सवाल राहुल जी से भी पूछा जाना चाहिए न, तो क्या यह आप ही पूछ लेंगे। कल मुख्यमंत्री बघेल ने बेहद तीखे तेवर में कहा था कि,विरोधी सबसे पहले अपने घरों में एसी कूलर बंद करें।इस पर राहुल गांधी का ज़िक्र इसलिए आ गया क्योंकि राहुल गांधी इस उत्खनन पर अपनी असहमति साफ़ साफ़ ज़ाहिर कर चुके हैं।





क्या कहा था सीएम बघेल ने



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भानूप्रतापपुर में हसदेव अरण्य में आदिवासियों के उत्खनन के खिलाफ चल रहे आंदोलन पर किए गए प्रश्न के जवाब में कहा था



“आज कोयले की जरुरत है,जो लोग विरोध कर रहे हैं सबसे पहले अपने घर की बिजली बंद कर दें। जो एसी पंखा और कूलर है बंद करना चाहिए उनको, तब को लड़ाई असली लगेगी। अपने घर में बीबी बच्चों को बढ़िया एसी में रख रहे हैं, और दूसरे को कह रहे हैं अंधेरे में रहो”



सीएम बघेल ने लाखों पेड़ के नुक़सान के दावों को ख़ारिज करते हुए कहा



“8000 पेड़ इस साल कटेगा,हल्ला कितना है 8 लाख पेड़, कब गिनती कर लिए भैया आप,और खुदाई तीस साल चलना है तो तीस साल के पहले वन पर्यावरण के नियम हैं कि आप पेड़ काटेंगे तो उसके पहले पेड़ लगाना है आपको, तो उसके पहले पेड़ लगा है कि नहीं वो देख ले”









क्यों यह बात बन गई विपक्ष के लिए बन गई मुद्दा



   सीएम बघेल का बयान आते ही विपक्ष को जैसे ज़बरदस्त अवसर मिल गया,क्योंकि कांग्रेस के शीर्षस्थ नेता राहुल गांधी खुद इस उत्खनन के प्रति असहमति और आदिवासियों के प्रति समर्थन जताते हुए हालिया दिनों कह चुके हैं कि, वे इस मसले पर पार्टी के भीतर कुछ कर रहे हैं जिसके नतीजे छत्तीसगढ़ में दिखेंगे। मसला यह भी है कि, खुद भूपेश बघेल जो कि 2015 में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष थे तो मदनपुर में राहुल गांधी के साथ जाकर हसदेव अरण्य के आदिवासियों के आंदोलन को ना केवल जायज़ वाजिब ठहरा कर आए थे बल्कि लगातार वे इस मसले को विपक्ष में रहते हुए हर मंच पर उठाते रहे और तत्कालीन बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते रहे। इसके साथ साथ पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री बघेल के ट्विटर हैंडल से दिए गए संदेश ने विपक्ष को और सोशल मीडिया पर लोगों को मौज लेने का और मौक़ा दे दिया।









क्या बोला विपक्ष



  सीएम बघेल के बयान पर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्विटर हैंडल पर सीएम बघेल को ट्विट कर सवाल पूछा



 भूपेश बघेल जी, यही बात आप माननीय राहुल गांधी जी के सामने जाकर बोलिये,क्योंकि मदनपुर में उन्होंने ही कहा था कि,हसदेव में खनन किसी भी हालत में नहीं होगा।अब उनसे ही पूछ लीजिए कि उनके घर की बिजली बंद हुई या नहीं,एसी चल रहा है या बंद है ? कोयला आवश्यक है ये हम सब मानते हैं लेकिन कोयले के अवैध खनन और जंगल की अवैध कटाई को आप जिस ख़ूबसूरती से सही ठहरा रहे हैं वो ग़लत है।









thesootr



अमित जोगी का ट्विट











  बीजेपी भला इस मसले पर कैसे पीछे रहती ,बीजेपी ने भी प्रश्न तो किया ही और एक कार्टून भी जारी कर दिया। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पूछा





आदरणीय सरल ह्रदय सीएम सर,आपकी हसदेव अरण्य को लेकर कही गई बात परम प्रिय राहुल गांधी जी से आप पूछ लेंगे या हमें पूछना है ?और हाँ,ये पर्यावरण दिवस पर आपका शुभकामना संदेश यह प्रमाणित करता है कि आप अत्यंत विनोदी स्वभाव के हैं। बेहद ही कम होंगे जो श्मशान बनाने की ज़िद लिए विनोद कर लेते हैं, जंगल कटेगा तो पर्यावरण से लेकर ऑक्सीजन,जैविक चक्र, मानव से लेकर वन्य जीव सब बुरी तरह प्रभावित होंगे। जंगल वैसे भी सदियों में बनता है,वो नष्ट हो रहा है, और आप कृष्ण कुंज की तुलना जंगल से करते हुए पर्यावरण की शुभकामनाएँ दे रहे हैं,ग़ज़ब का विनोद है ये।







  बीजेपी मीडिया सेल ने एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें हसदेव अरण्य पर बिजली बंद करने का सीएम बघेल की बात के संदर्भ के साथ एक महिला की तस्वीर के साथ लिखा गया है



“जंगल कटवाए के पहिली तंय साँस रोक के दिखा”







thesootr



बीजेपी द्वारा जारी कार्टून









  बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरी शंकर श्रीवास ने फ़ेसबुक पर लिखा है



“मैं अपने घर की बिजली कटवाने को तैयार हूँ, बशर्ते राहुल गांधी जो हसदेव खनन के विरोध में है वो पहले बिजली कटवाएं”









thesootr



गाैरीशंकर श्रीवास का फेसबुक पोस्ट











BJP भूपेश बघेल बीजेपी धरमलाल कौशिक हसदेव अरण्य पर सीएम का बयान और विपक्ष का सवाल हसदेव अरण्य CONGRESS dharam lal koushik राहुल गांधी cm Chhattisgarh Chhattisgarh Rahul Gandhi Bhupesh Baghel Amit Jogi