DURG: यहां बहने वाली शिवनाथ नदी (shivnath river) में एक बड़ा हादसा होने की खबर आई है। शिवनाथ नदी के बहाव में एक कार बह गई। इस कार में सवार पांच लोगों की डूबने की सूचना है। बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब कार छोटा पुल पार कर रही थी। इस हादसे के बाद एसडीआरएफ की टीम सक्रिय हो गई है। फिलहाल नदी में बही कार और लोगों की तलाश जारी है। हालांकि अभी तक डूबने वालों के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है। मौके पर पहुंचकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार खोजबीन में जुटी हुई हैं।