DURG: शिवनाथ नदी में बड़ा हादसा, पानी में समाई भरी हुई कार, पांच लोगों के बचाव में जुटी टीम

author-image
एडिट
New Update
DURG: शिवनाथ नदी में बड़ा हादसा, पानी में समाई भरी हुई कार, पांच लोगों के बचाव में जुटी टीम

DURG: यहां बहने वाली शिवनाथ नदी (shivnath river) में एक बड़ा हादसा होने की खबर आई है। शिवनाथ नदी के बहाव में एक कार बह गई। इस कार में सवार पांच लोगों की डूबने की सूचना है।  बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब कार छोटा पुल पार कर रही थी। इस हादसे के बाद एसडीआरएफ की टीम सक्रिय हो गई है। फिलहाल नदी में बही कार और लोगों की तलाश जारी है। हालांकि अभी तक डूबने वालों के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है। मौके पर पहुंचकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार खोजबीन में जुटी हुई हैं।


Monsoon in Chhattisgarh Durg Shivnath River Car Drowned Car Drowned Durg Shivnath River Durg दुर्ग नदी हादसा rains in durg शिवनाथ नदी दुर्ग कार हादसा Shivnath River दुर्ग शिवनाथ नदी कार हादसा Chhattisgarh दुर्ग शिवनाथ नदी