छत्तीसगढ़: रायपुर एयरपोर्ट पर सरकारी हेलीकॉप्टर क्रैश, 2 पायलट की मौत

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़: रायपुर एयरपोर्ट पर सरकारी हेलीकॉप्टर क्रैश, 2 पायलट की मौत

याज्ञवल्क्य मिश्रा, Raipur. रायपुर एयरपोर्ट (Raipur Airport) पर बड़ा हादसा हुआ है। लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश (helicopter crash) हुआ है। इसमें सवार दो पायलटों की मौत हो गई। इस बड़े हादसे के बाद एयरपोर्ट में अफरातफरी की स्थिति है। सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने इस हादसे को लेकर दुख जताया है। रायपुर पुलिस ने हादसे की पुष्टि की। रायपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा (Captain Gopal Krishna Panda) और कैप्टन एपी श्रीवास्तव (Captain AP Srivastava) की मौत हुई है। हादसे की पुष्टि रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (Prashant Agarwal) ने कर दी है। रायपुर एयरपोर्ट रनवे के अंतिम छोर पर 12 मई की रात करीब 9:10 बजे के आस-पास हादसा होना बताया जा रहा है।




— TheSootr (@TheSootr) May 12, 2022



एमएलसी के लिए रामकृष्ण अस्पताल से अधिकारी निकल गए



एयरपोर्ट के रनवे पर पड़ा हेलीकॉप्टर का मलबा। दिल्ली से आने वाली फ्लाइट को रोका गया। ATC ने रायपुर लैंडिंग करवाने से किया मना। फ्लाइट नागपुर भेजी जा सकती है। एयरपोर्ट के जिस क्षेत्र में ये हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, वहां ज्यादा रोशनी नहीं था। हेलीकॉप्टर बुरी तरह पिचक गया था। हालांकि हादसे के तुरंत बाद एंबुलेंस और अर्धसैनिक बलों के जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन हेलीकॉप्टर से दोनों पायलटों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। एमएलसी के लिए रामकृष्ण अस्पताल से अधिकारी निकल गए हैं दोनों की मौत की पुष्टि अस्पताल प्रशासन ने कर दी है दोनों को आईसीयू से बाहर निकालकर डेड बॉडी का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। दुर्घटना में हेलीकॉप्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, उसके पंख का एक हिस्सा दूर जाकर गिरा। हालांकि दुर्घटना की अभी कोई वजह नहीं सामने आई है। 





सीएम ने शोक व्यक्त किया



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया- "अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली। इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है। इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। ॐ शांति।"




— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 12, 2022



हादसे के बाद राज्य सरकार ने जारी किया बयान 



छत्तीसगढ़ राज्य का हेलीकॉप्टर आज रात करीब 9.10 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।यह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। प्रारंभिक संकेत दुर्घटना के कारण के रूप में तकनीकी खराबी का इशारा देते हैं। दुर्घटना के बाद कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा और कैप्टन एपी श्रीवास्तव की दुर्भाग्य से मौत हो गई। सटीक कारण का पता लगाने के लिए डीजीसीए और राज्य सरकार के आदेश पर विस्तृत तकनीकी जांच की जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को शोक संतृप्त परिवारों को तत्काल राहत मुहैया कराने का आदेश दिया है।


Prashant Agarwal प्रशांत अग्रवाल कैप्टन एपी श्रीवास्तव कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा हेलीकॉप्टर क्रैश रायपुर एयरपोर्ट सीएम भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel Captain AP Srivastava Captain Gopal Krishna Panda Helicopter Crash Raipur Airport