New Update
BILASPUR. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को दो नए जस्टिस मिल गए हैं। केंद्रीय विधि एवं विधायी विभाग ने अधिवक्ता राकेश मोहन पांडेय और डीजे राधाकिशन अग्रवाल को जस्टिस नियुक्त कर दिया है। 14 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की बैठक में दोनों के नाम पर सहमति बनी थी। इसके बाद केंद्र सरकार के अनुमोदन पर दोनों जजों की नियुक्ति हुई।
अब भी 8 पद खाली
हाईकोर्ट में जस्टिस के कुल पद 22 हैं। इन दो नई नियुक्तियों के बाद अब 14 पद भर गए हैं, लेकिन 8 पद के भरे जाने का इंतजार अभी भी है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से बीते दिनों ही दो जजों का रिटायरमेंट हुआ था। इसके बाद जजों की संख्या 12 हो गई थी लेकिन अब वापस 14 जज हो गए हैं।