छत्तीसगढ़ समेत 7 राज्यों में आयकर के छापे, स्टील और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई, भूपेश बोले- जो बोला था, वही हुआ

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ समेत 7 राज्यों में आयकर के छापे, स्टील और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई, भूपेश बोले- जो बोला था, वही हुआ

RAIPUR. आय से ज्यादा संपत्ति मामले में आयकर विभाग छत्तीसगढ़ में लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में 7 सितंबर (बुधवार) को रायपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में छापेमारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह आयकर विभाग की एक टीम ने रायपुर और रायगढ़ में अलग-अलग जगहों पर छापे मारे। 



इस छापेमारी में एक स्टील और शराब कारोबारी शामिल हैं। इनके ऐश्वर्या किंगडम स्थित घर और अन्य ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए। कार्रवाई के दौरान रायपुर के 50 से ज्यादा अफसरों के अलावा बाहर से भी अफसरों की टीम बुलाई गई है। 100 से ज्यादा अफसर इस कार्रवाई में शामिल हैं। ये कार्रवाई मिड-डे मील में कमाई, पॉलिटिकल फंडिंग में टैक्स चोरी और शराब घोटालों के सिलसिले में की गई है।



रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ में कार्रवाई



जानकारी के मुताबिक, रायपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के घर और ठिकाने पर छापे मारे गए। भाटिया के यहां दो साल पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। बताया जा रहा है कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामलों में शराब कारोबारी पर कार्रवाई की गई। वहीं, ऐश्वर्या किंगडम में आरके गुप्ता और उरला के लविस्ता में स्टील एंड पॉवर फैक्टी कारोबारी रामदास अग्रवाल, उनके पुत्र सुनील और अनिल के यहां इनकम टैक्स की टीम ने एक साथ छापा मारा। हालांकि, अभी तक छापे में क्या मिला, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।



भूपेश बोले - मैंने पहले ही कहा था कि आईटी-ईडी आएंगे



आयकर छापे पर सीएम भूपेश का बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि मैंने तो पहले ही बोला था कि जल्दी ही छत्तीसगढ़ में आईटी और ईडी आएंगे। अभी आयकर विभाग आया है, जल्दी ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी आएगा।



7 राज्यों में छापे



रिपोर्ट्स के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के अलावा राजस्थान, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में आयकर विभाग की टीमों ने कार्रवाई की। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी मंत्री राजेंद्र यादव 53 ठिकानों पर छापे मारे गए। यादव के एजुकेशन से जुड़े कई बिजनेस हैं। यूपी में समाजवादी क्रांतिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के घर पर रेड मारी गई है।


Income tax Raid In Chhattisgarh स्टील कारोबारी रामदास अग्रवाल का भी नाम शराब कारोबारी अमोलक भाटिया पर कार्रवाई छत्तीसगढ़ में आयकर का छापा steel businessman Ramdas Aggarwal also named action on liquor businessman Amolak Bhatia