पाकिस्तान पर जीत के जश्न में डूबा छत्तीसगढ़, लोग चौक चौराहों पर नाचते थिरकते दिखे,CM बघेल,मंत्री सिंहदेव, डॉ रमन सबने जताई ख़ुशी

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
पाकिस्तान पर जीत के जश्न में डूबा छत्तीसगढ़, लोग चौक चौराहों पर नाचते थिरकते दिखे,CM बघेल,मंत्री सिंहदेव, डॉ रमन सबने जताई ख़ुशी

Raipur। पाकिस्तान को बेहद रोमांचक मैच में पाँच विकेट से हराते ही छत्तीसगढ़ जीत के जश्न में डूब गया है। लोगों को चौक चौराहों पर नाचते गाते थिरकते देखा जा रहा है। क्रिकेट के इस बेहद रोमांचक मैच में भारत की जीत के जश्न में केवल खेल प्रेमी या आम नागरिक सराबोर नहीं है। दिग्गज राजनेता भी इस जीत की ख़ुशियाँ मना रहे हैं।



CM बघेल, मंत्री सिंहदेव, BJP राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, MLA बृजमोहन और सौरभ के ट्विट

 छत्तीसगढ़ की सियासत में चपलता आक्रामकता चाहे जितनी हो, लेकिन खेल प्रेमी सभी प्रमुख सियासती चेहरे हैं। एशिया कप में पाकिस्तान पर जीत के साथ ही छत्तीसगढ़ के चिर परिचित दिग्गज नेताओं के ट्विट चहचहाने लगे।



publive-image





publive-image





publive-image




CM Baghel victory asia cup डॉ रमन पाकिस्तान पर भारत की जीत सौरभ सिंह सीएम बघेल लोग सड़कों पर जश्न मंत्री सिंहदेव happiness dr raman minister singhdev dansing Bharat Cricket एशिया कप chhatisgarh