कोरिया में पत्नी ने शराब पीने की जिद की, पति नहीं माना तो गाली गलौज की, गुस्साए शख्स ने कर दी हत्या

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
कोरिया में पत्नी ने शराब पीने की जिद की, पति नहीं माना तो गाली गलौज की, गुस्साए शख्स ने कर दी हत्या

KORIYA. पुरुषों का शराब पीना आम बात है, लेकिन पत्नी शराब की आदी हो जाए तो इसका बच्चों पर क्या असर पड़ेगा, यह सोचा भी नहीं जा सकता। कोरिया जिले के उमझर गांव में एक शराबी पत्नी की गुस्साए पति ने डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। 



पत्नी को शराब की लत थी, पति को नागवार गुजरी



घटना बैकुंठपुर इलाके के उमझर की है। 15 सितंबर को आरोपी लालमन अपनी पत्नी के साथ जंगल से खुखडी (लकड़ियां) लेकर लाया था, जिसे पत्नी जुट्टी (गट्ठर) बनाकर बाहर बेच आई। पत्नी शराब पीकर लड़खड़ाते हुए शाम को घर आई और दरवाजे के पास गिर गई। पति लालमन उसे उठाकर घर के अंदर ले गया। 16 सितंबर को मृतका सुबह उठकर घर से बाहर निकली, करीब 7 बजे शराब पीकर घर वापस आई और पति से शराब पीने जाने लिए जिद करने लगी। पति के मना करने पर मृतका ने गाली-गलौज की। तभी आरोपी पति लालमन सारथी ने गुस्से में आकर पत्नी सुनीता सारथी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी और भाग गया। 



पति पर केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार



मामले की जानकारी मिलने पर चरचा थाने में केस दर्ज कर विवेचा में लिया गया। आरोपी लालमन को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त बांस के डंडे को जब्त कर लिया गया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। हत्या के इस कारण का पता तब चला, जब आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी होने पर थाना चरचा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना में टीम गठित कर आरोपी लालमन सारथी को हिरासत में लेकर घटना के संबंध पूछताछ की गई। हत्या में प्रयुक्त एक बांस के डंडे को जप्त कर लिया गया है और गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।


छत्तीसगढ़ के कोरिया की घटना डंडे से पीट-पीटकर हत्या Husband killed his wife पत्नी की शराब की लत से परेशान था पति ने की पत्नि की हत्या Incident of Chhattisgarh Koriya beaten to death with stick husband troubled by wife alcohol addiction