CHHATTISGARH M0NSOON UPDATE: मानसून के छाते ही छत्तीसगढ़ में अलर्ट, इन जिलों में है भारी बारिश की आशंका

author-image
एडिट
New Update
CHHATTISGARH M0NSOON UPDATE: मानसून के छाते ही छत्तीसगढ़ में अलर्ट, इन जिलों में है भारी बारिश की आशंका

RAIPUR: छत्तीसगढ़ के हिस्सों में मानसून पूरी तरह एक्टिव हो गया है। बारिश जहां राहत का पैगाम लाई है वहां चेतावनियों की शुरूआत भी हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके अलावा कई जिलों में तेज आंधी चलने और बिजली गिरने का अलर्टी भी जारी किया गया है। इसके कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होगी। छत्तीसगढ़ में मानसून देर से आया लेकिन दुरूस्त आया है। हालांकि पिछले साल से तुलना करें तो इस बार जून में कम बारिश हुई है।



इन जिलों में होगी बारिश



छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दी तो है लेकिन जिलों में अब भी मानसून के एक्टिव होने का इंतजार है। यही वजह है कि कुछ इलाके अब भी बारिश के लिए तरस रहे हैं। जबकि कुछ जिलों में तेज बारिश का फोरकास्ट है। राजधानी रायपुर की बात करें तो वहां भी रूक रूक कर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में रायपुर, बलरामपुर सहित आस-पास के 12 जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं उत्तरी छत्तीसगढ़ में ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है। हवाओं का रुख उत्तर-पश्चिम होने से तापमान में कमी देखने को मिल रहा है।



पड़ोसी प्रदेश का असर



छत्तीसगढ़ से सटा प्रदेश मध्यप्रदेश में भी मानसून पूरे शबाब पर हैं। यहां पर मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज बारिश, हल्की बारिश और छुटपुट बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, विदिशा, छतरपुर, सीहोर, बैतूल, ग्वालियर, दतिया,मुरैना और भिण्ड जिले में हल्की से मध्य बारिश होने की संभावना है। वहीं बीते दिन जबलपुर, दमोह, मंडला, शहडोल, नर्मदापुरम, गुना, और सागर में भारी बारिश दर्ज की गई है। बारिश होने से तापमान में कमी देखने को मिल रही है।


CG News मौसम की जानकारी बारिश weather rain alert chhattisagrah rain alert madhya CG Monsoon 2022 pradesh cg Weather News balrampur rain alert raipur rain alert raipur weather latest news छत्तीसगढ़ में कब आएगी बारिश weather ki khbar baarish ki khbar छत्तीसगढ़ मानसून अपडेट छत्तीसगढ़ में कब आएगा बारिश