RAIPUR: छत्तीसगढ़ में मौसम को लेकर फिर अलर्ट जारी, बस्तर में जारी रहेगा मूसलाधार बारिश का दौर, इन जिलों में भी भारी बारिश

author-image
एडिट
New Update
RAIPUR: छत्तीसगढ़ में मौसम को लेकर फिर अलर्ट जारी, बस्तर में जारी रहेगा मूसलाधार बारिश का दौर, इन जिलों में भी भारी बारिश

RAIPUR: छत्तीसगढ़ में मौसम विज्ञानियों ने अगले चौबीस घंटे में बारिश होने की संभावना जताई है। खासतौर से बस्तर संभाग (Bastar division) के कई जिलों में दोपहर के बाद भारी बारिश की आशंका है। जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) भी जारी हो चुका है। बीजापुर, बस्तर,दंतेवाड़ा और सुकमा में मूसलाधार बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक प्रदेश के पांच बड़े शहरों सहित बंगाल की खाड़ी तक द्रोणिका बनी हुई है। इस द्रोणिका का असर दक्षिण छत्तीसगढ़ से तेलंगाना, रॉयल सीमा, तमिलनाडु पर भी दिखाई देगा।



इस सिस्टम का असर



ऊपरी हवा का एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना है। जिसकी वजह से भी  छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर बारिश होगी। इस सिस्टम के चलते हल्की से मध्यम बारिश होने के अलावा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने के भी आसार हैं। बस्तर के कुछ जिलों में बहुत तेज बारिश होने की संभावना बनी हुई है। इस सिस्टम के अलावा भी बस्तर में पिछले 4 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। रोजाना 3 से 4 घंटे हो रही बारिश से आम जन जीवन अस्त व्यस्त है। वहीं बुधवार को भी बस्तर में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।



बस्तर में बिगड़े हालात



बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर और बीजापुर जिला लगातार बारिश से बुरी तरह प्रभावित है। हर रोज हो रही तेज बारिश से सड़कों पर लबालब पानी भर गया है। नदी नाले भी बुरी तरह उफान पर हैं। मौसम विज्ञानी अब ये दावा कर रहे हैं कि बारिश की ऐसी स्थिति से अगले 4 दिनों में सुधार होने की संभावना है। हालांकि बस्तर को फिलहाल राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज weather news Chhattisgarh weather update मौसम अपडेट chhattisgarh news in hindi छत्तीसगढ़ न्यूज इन हिंदी Orange Alert bastar weather rains in bastar बस्तर में बारिश ओरेंज अलर्ट बस्तर में मूसलाधार बारिश