RAIPUR: मुख्यमंत्री बघेल की BJP को चुनौती-देश में 2 मॉडल,छत्तीसगढ़ और गुजरात मॉडल, दोनों पर किसी भी प्रदेश में करा लें मतदान

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR:  मुख्यमंत्री बघेल की BJP को चुनौती-देश में 2 मॉडल,छत्तीसगढ़ और गुजरात मॉडल, दोनों पर किसी भी प्रदेश में करा लें मतदान

Raipur।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा है कि, देश में दो मॉडल हैं, एक छत्तीसगढ़ मॉडल और एक गुजरात मॉडल। देश में दोनों मॉडल पर किसी भी प्रदेश में मतदान करा लें।जो नतीजे आएँगे उससे समझ आ जाएगा कि लोग किस मॉडल को पसंद करते हैं।



बीजेपी की याेजना में गरीब किसान मजदूर नहीं

  बीजेपी पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने आरोप लगाया है कि, बीजेपी की सोच मे बड़े लोगों को और बड़ा बनाना है, गरीब किसान मज़दूर उनकी योजना में नहीं है।सीएम बघेल ने अविश्वास प्रस्ताव को बेहद ही कमजोर बताते हुए कहा

“हमें कहा गया रेवड़ी बाँटना बंद करो, अगर हम विभिन्न समाज वर्ग के लोगों को ज़ीरो परसेंट में लोन दे रहे हैं तो क्या वह रेवड़ी बाँटना है”


CM Baghel BJP गुजरात मॉडल चुनौती सीएम बघेल gujrat model छत्तीसगढ़ मॉडल challenge Raipur News छत्तीसगढ़ रायपुर Chhattisgarh Model Chhattisgarh मतदान Voting