Jashpur: मुख्यमंत्री बघेल ने समिति के 3 सदस्य और नायब तहसीलदार को निलंबित किया

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
Jashpur: मुख्यमंत्री बघेल ने समिति के 3 सदस्य और नायब तहसीलदार को निलंबित किया

Jashpur। भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम(bhent mulakat) में मुख्यमंत्री बघेल (cm Baghel)ने जशपुर (jashpur)के पत्थलगांव विधानसभा दौरे में कोतबा सहकारी समिति के तीन कर्मचारियों और बाहबहार के नायब तहसीलदार को निलंबित (suspend)कर दिया है। कोतबा में किसान दयासागर चौधरी ने शिकायत करते हुए बताया कि,आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक टोकन काटने के लिए रिश्वत की माँग करते है। वहीं बागबहार में जाति प्रमाण पत्र बनने में देरी की शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया है।



ग्रामसभा की सहमति नहीं तो प्लांट नहीं

 बटईकेला में ग्रामीणों से चर्चा के दौरान बुधमती नाम की महिला ने बताया कि, क्षेत्र में स्टील प्लांट लगाने की बात हो रही है, लेकिन क्षेत्र में प्लांट नहीं चाहिए। इस पर सीएम बघेल ने कहा




“अगर स्टील प्लांट को लेकर प्रस्ताव ग्राम सभा में पारित नहीं होगा तो प्लांट नहीं लगेगा”




  सीएम बघेल ने दावा किया है कि,राज्य में 14 हज़ार से अधिक शिक्षकों की भर्ती तीन साल के भीतर हुई है, वहीं अन्य विभागों में भी बड़ी संख्या में नौकरियाँ दी जा रही हैं।सीएम बघेल ने यह भी कहा

“राज्य खनिज संसाधनों से समृद्ध है, ऐसे में छत्तीसगढ़ में रोजगार की अनेक संभावनाएँ हैं।यदि उद्योग लगेंगे तो लोगों को रोज़गार मिलेगा


जशपुर भूपेश बघेल निलंबित jashpur pathalgaon छत्तीसगढ़ नायब तहसीलदार co-opretive society naiyab tahsildar Chhattisgarh Suspended