RAIPUR: CM बघेल का महंगाई मसले पर केंद्र पर निशाना- 1 साल के बच्चे का भी टिकट, गर्भ में मौजूद बच्चे का तो नहीं लग जाएगा टिकट

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR: CM बघेल का महंगाई मसले पर केंद्र पर निशाना- 1 साल के बच्चे का भी टिकट, गर्भ में मौजूद बच्चे का तो नहीं लग जाएगा टिकट

Raipur। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महँगाई मसले पर केंद्र सरकार की नीतियों को जवाबदेह ठहराते हुए कार्टून का संदर्भ देते हुए  सवालिया अंदाज में कहा है कि जो गर्भ में है बच्चा, उसका भी रेल टिकट तो नहीं ले लेगी सरकार।





दही पनीर सबमें जीएसटी

  सीएम बघेल से महंगाई के मसले पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा




पूरे देश में महंगाई आसमान छू रही है,पेट्रोल रसोई गैस, खाने का सामान,अब तो जीएसटी पनीर में भी दही में भी सबमें लग रहा है।कुछ बचा ही नहीं। अब तो रेलवे में स्थिति यह है कि जब से रेल शुरु हुआ है तब से रेल बंद करने का सरकार कभी नहीं की है जो ये सरकार कर रही है और लंबे समय से कर रही है।एक हज़ार ट्रेन बंद है। पहले प्लेटफ़ॉर्म की टिकट बढ़ाए, रेल की टिकट बढ़ाए अब वो एक साल के बच्चे की भी पूरी टिकट लगेगी।कार्टून भी छपा है जो गर्भ में है बच्चे उसका भी टिकट तो नहीं ले लेगी सरकार”





राहुल की पदयात्रा में शामिल होगी छत्तीसगढ़ कांग्रेस

  राहुल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र होते हुए आख़िरी छोर कन्याकुमारी में समाप्त होगी। 3500 किलोमीटर की यह यात्रा कश्मीर से कन्याकुमारी तक होगी। यह यात्रा सितंबर में शुरू होगी। यह मध्यप्रदेश के बालाघाट से महाराष्ट्र के नागपुर की ओर बढ़ जाएगी। दावा है कि राहुल गांधी पूरी पदयात्रा में बतौर नेतृत्व कर्ता शामिल रहेंगे। इस यात्रा के संबंध में सीएम बघेल ने कहा




“राहुल गांधी जिन नज़दीकी राज्यों से गुजरेंगे वहाँ हम लोग शामिल हो लेंगे, महाराष्ट्र हो या मध्यप्रदेश हो”


Rahul Gandhi Raipur News Bharat Jodo Yatra GST जीएसटी छत्तीसगढ़ central government केंद्र सरकार रायपुर inflation महंगाई CM Baghel chhatisgarh मुख्यमंत्री बघेल target