BHOPAL. द सूत्र में आपका स्वागत है। जानिए, आज देश-दुनिया में क्या महत्वपूर्ण होने वाला है..
विमानवाहक पोत विक्रांत को देश को समर्पित करेंगे मोदी
देश को आज स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईएनएस विक्रांत को देश को समर्पित करेंगे। कोचीन शिपयार्ड पर तैयार किए गए इस विमान वाहक पोत के निर्माण में 20,000 करोड़ रुपए की लागत आई है। मोदी कार्यक्रम के दौरान नौसेना के एक नए निशान (इनसाइन) का भी अनावरण करेंगे। यह औपनिवेशक अतीत को पीछे छोड़ते हुए समृद्ध भारतीय समुद्री धरोहर का प्रतीक होगा।
सीएम शिवराज का इंदौर दौरा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर दौरे पर रहेंगे। यहां वे इंदौर विकास प्राधिकरण यानी आईडीए के विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इसकी शुरुआत लव-कुश चौराहे पर बनने वाले फ्लाई ओवर ब्रिज से होगी। बड़ी बात ये है कि पूरे आयोजन की जिम्मेदारी क्षेत्र के मंत्री, विधायक और प्रमुख नेताओं के पास है ताकि ताकि जनता के बीच संदेश जाए कि उनकी भी अहम भूमिका है। इसके अलावा मुख्यमंत्री नगर निगम के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना का भारत दौरा
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना 5 सितंबर से तीन दिवसीय भारत यात्रा पर आ रही हैं। वो पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगी। विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक शेख हसीना 3 साल बाद भारत आ रही हैं। यात्रा के दौरान वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलेंगी।
5 सितंबर को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की सदस्यता पर अनिश्चितता के बीच 5 सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी। विधानसभा के मानसून सत्र को 5 अगस्त को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था।
तीस्ता सीतलवाड़ के मामले की आज फिर सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट गुजरात दंगों से जुड़े एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ के मामले की आज फिर सुनवाई करेगी। इसमें तीस्ता को जमानत देने या नहीं देने पर फैसला होगा। गुरुवार को कोर्ट ने गुजरात पुलिस और सरकार से तीखे सवाल किए थे। सरकार के सॉलिसिटर जनरल के बार-बार कहने पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को फिर से सुनवाई करने का निर्णय लिया।
4 सितंबर को जम्मू पहुंचेंगे गुलाम नबी आजाद
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद 4 सितबंर को जम्मू पहुंचेंगे। वे जम्मू शहर के सैनिक कॉलोनी इलाके में जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद ये उनकी पहली जनसभा होगी। खबरें हैं कि वे जनसभा के दौरान नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं।