तेज रफ़्तार हाईवा ने बच्चे को रौंदा, सर धड़ से अलग, शरीर कई हिस्सों में बंटा

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
तेज रफ़्तार हाईवा ने बच्चे को रौंदा, सर धड़ से अलग, शरीर कई हिस्सों में बंटा


Dhamtari।  जिले  के आमदी नगर पंचायत में  सड़क हादसे में बच्चे की मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर आक्रोश जताया। सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। हादसा इस कदर भयावह था कि बच्चे का सर धड़ से अलग हो गया, वहीं धड़ भी कई हिस्सों में बंट गया था।



आंगनबाड़ी जा रहा था लिकेश

हादसे का शिकार हुआ लिकेश कुमार आंगनबाड़ी जाने के लिए सड़क पार कर रहा था, तभी रेत से भरे तेज रफ्तार हाईवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और कुछ दूर तक घसीटने के बाद ही रुका।



हाईवा जब्त, चालक फरार   

 रेत से भरे हाईवा रोजाना बेकाबू रफ्तार में गांव से निकलते है, ग्रामीणों की लगातार माँग रही  है कि हाईवा के गाँव के भीतर से गुजरने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। लेकिन हादसे होते रहते हैं पर ना रास्ता बदलता है ना रफ़्तार चेंज होती है।इस मामले में अर्जुनी पुलिस ने हाईवा को  जब्त कर चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।


hywa dhamtari child छत्तीसगढ़ सर धड से अलग बच्चा मौत तेज रफ्तार धमतरी हाइवा head separated Chhattisgarh high speed